spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Realme 12+: 6 मार्च को धूम मचाएगा रियलमी का नया स्मार्टफोन, गजब के फीचर्स उड़ा देंगे होश, जानें डिटेल्स

    Realme 12+: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी (Realme) जल्द ही अपना एक बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन (Realme 5G Smartphone) में आपको कई धांसू फीचर्स के साथ ही स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल रियलमी 6 मार्च 2024 को अपना एक नया स्मार्टफोन Realme 12+ को लॉन्च करने वाली है. माना जा रहा है कि इस फोन में पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ ही तगड़ी बैटरी भी देखने को मिल जाएगी.

    Realme 12+ Features

    आपको बता दें कि इस सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन्स उतारने वाली है. इसमें एक Realme 12 5G होगा जबकि दूसरा स्मार्टफोन Realme 12+ 5G होगा. इन दोनों स्मार्टफोन को भारत में 6 मार्च 2024 की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. कंपनी के अनुसार दोनों ही फोन में दमदार कैमरा सेटअप मिलेगा. जानकारी के मुताबिक आगामी स्मार्टफोन में 50MP के Sony LYT 600 प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2X In-सेंसर जूम भी दिया जाएगा. वहीं सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में एक 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद रहेगा. Realme 12+ 5G स्मार्टफोन में ऑल न्यू पोर्टेट सिस्टम दिया जाएगा.

    इतना ही नहीं Realme 12+ 5G में सिनेमैटिक बोके एल्गोरिदम सपोर्ट दिया जाएगा, जो डीएसएलआर इफेक्ट के साथ आएगा. माना जा रहा है कि इन स्मार्टफोन्स में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी.

    ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. इसके अलावा ये स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिपसेट प्रोसेसर से लैस होंगे. पॉवर के लिए स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी. ये बैटरी 67W के SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.

    वहीं ये फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड Realme UI 5.0 ऑउट ऑफ द बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम र कार्य करेगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने इन स्मार्टफोन्स की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे 25 हजार रुपए तक की रेंज में बाजार में पेश कर सकती है.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts