spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Realme 12 Pro 5G: 64MP के टेलीफोटो लैंस के साथ आ गया रियलमी का नया स्मार्टफोन, भर-भर के मिलते हैं फीचर्स

    Realme 12 Pro 5G: रियलमी (Realme) ने हालही में अपना बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Realme 12 Pro 5G सीरीज को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. रियलमी ने इस सीरीज में Realme 12 Pro 5G और Realme 12 Pro Plus 5G जैसे दो स्मार्टफोन्स को बाजार में उतारा है. वहीं इन दोनों स्मार्टफोन्स में जबरदस्त कैमरा सेटअप भी दिया गया है.

    Realme 12 Pro 5G Features

    आपको बता दें कि इस फोन में 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. वहीं इस स्मार्टफोन में 50MP का Sony IMX890 का प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है. साथ ही इसमें एक 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लैंस भी दिया गया है.

    पॉवर के लिए इस स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई गई है जो 67W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. वहीं ये स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड ओपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.

    रियलमी ने इस फोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज जिसकी कीमत 25,999 रुपए और दूसरा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज जिसकी कीमत 26,999 रुपए है जैसे दो वैरिएंट्स में बाजार में उतारा है.

    Realme 12 Pro Plus Specifications

    अब इस स्मार्टफोन के प्रो प्लस मॉडल की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6.67 इंच की FHD प्लस OLED डिस्प्ले दी गई है. ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. वहीं ये फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करेगा.

    अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 64MP का पेरिस्कोप लेंस दिया गया है. वहीं इसमें एक 50MP का सेकंडरी कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया हुआ है. साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. पॉवर के लिए फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 67W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.

    इस स्मार्टफोन को भी कंपनी ने 8GB RAM और 128GB स्टोरेज जिसकी कीमत 29,999 रुपए और 8GB RAM और 256GB स्टोरेज जिसकी कीमत 31,999 और 12GB RAM और 256GB स्टोरेज जिसकी कीमत 33,999 रुपए है जैसे तीन वैरिएंट्स में उतारा है.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts