spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Realme GT Neo 5: आ गया है चार्जर का बाप! अब गोली की रफ्तार से चार्ज होगा फोन

    Realme GT Neo 5: अगर स्मार्टफोन ब्रांड की बात की जाएं तो इस साल यानि 2022 में कई तरह के बदलाव देखे गए हैं जहां एक तरफ ऐपल ने स्मार्टफोन बॉक्स के साथ चार्जिंग एडॉप्टर देना बंद कर दिया तो दूसरी तरफ एंड्रॉइड स्मार्टफोन में चार्जिंग एडॉप्टर के साथ कई इनोवेशन भी सामने आए। इस साल एंड्रॉइड स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों ने 150W से लेकर 200W तक के चार्जर पेश किये लेकिन नए साल में भी काफी कुछ नया होने वाला है।

    12 मिनट में फुल चार्ज होगा फोन

    दरअसल Realme की तरफ से नए साल में 240W का चार्जिंग पावर एडॉप्टर लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है जिसे चार्जर का बाप कहा जाता है। वो इसलिए क्योंकि ये चार्जर इतना तेज है कि सिर्फ 12 मिनट में फोन को जीरो से 100 फीसद तक चार्ज कर सकता है। इस पावर एडॉप्टर को Realme GT Neo 5 स्मार्टफोन के साथ पेश किया जा सकता है।

    Realme ने लॉन्च किया था 150W का चार्जर

    बता दें कि इससे पहले Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन के साथ 150W फास्ट चार्जिंग पावर एडॉप्टर दिया गया था हालांकि रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि नए Realme GT Neo 5 स्मार्टफोन में पिछली जनरेशन Realme GT Neo 3 के 150W के मुकाबले में 90W ज्यादा फास्ट चार्जिंग मिलने वाल है क्योंकि ये Realme GT Noe 3 के मुकाबले में 40 परसेंट तेज होगा। वैसे देखा जाए तो Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है लेकिन इस चार्जर के आने के बाद Realme GT Neo 5 फुल चार्ज होने में सिर्फ 12 मिनट ही लेगा।

    Realme GT Neo 5 के बारे में लीक

    Realme GT Neo स्मार्टफोन में के रियर में ड्यूल टोन्ड डिस्प्ले दिया गया है जो ब्लैक कलर के कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा।

    इसकी बॉडी व्हाइट कलर की होगी।
    फोन में अंडर-द-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलेगा।
    डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी।
    ये फोन Snapdragon 8+ Gen 1 SoC चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा।
    और पावर देने के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी।

     

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts