Rechargeable Body Massager: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आराम के लिए कम ही समय मिल पाता है। ऐसे में दिनभर ऑफिस में घंटो तक बैठे रहना भी आपको कमर दर्द, पीठ दर्द या फिर पैरों में की शिकायत दे सकता है। अगर आपको भी ये समस्या है तो आपके लिए एक कमाल का प्रोडक्ट है।
दरअसल Amazon पर एक बॉडी मसाजर है जो आपको बेहद पसंद आ सकता है। इसकी कीमत भी सिर्फ 699 रुपये है इसलिए आप आसानी से खरीद भी सकते हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में।
DR.GADGET WEND MASSAGER Rechargeable Body Massager
ये मशीन आपको कमर दर्द, पीठे दर्द की परेशानी से राहत दिलाने में कारगर साबित हो सकता है और आपको पसंद भी आएगा। आप इसे फ्लिपकार्ट से सिर्फ 699 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ में मैन्यूफैक्चरिंग डिफेक्ट की वारंटी दी जा रही है। तो अगर आप खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके बेनिफिट्स के बारे में जान लें।
बता दें कि ये रिचार्जेबल मसाजर है।
इसमें फ्लेक्सिबल नेक दी गई है।
कंट्रोल करने के लिए तीन बटन हैं जिसमें 8 इंटेंसिटी लेवल का एक बटन है। दूसरा बटन पैर्टन का है इससे आप 20 मसाज पैटर्न चेंज कर सकते हैं। और तीसरा बटन पावर ऑन/ऑफ का है।
ये मशीन कॉर्डलेस डिजाइन के साथ आता है और 2 घंटे की यूएसबी रिचार्जेबल बैटरी दी गई है।