spot_img
Friday, October 17, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Redmi : डुअल डायनेमिक ड्राइवर और इस बेहतरीन फीचर के साथ Redmi ने लॉन्च किए दो बड्स, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

    Redmi : रेडमी ने एक साथ दो ईयरबड्स लॉन्च किए हैं जिनमें Redmi Buds 4 Pro और Redmi Buds 4 शामिल हैं। इन दोनों बड्स की लॉन्चिंग Xiaomi 12T Series  के साथ यूरोप में हुई है। दोनों बड्स में Dual Dynamic Driver और Active Noise Cancilation का सपोर्ट मिलता है। साथ में टच का सपोर्ट है और बैटरी लाइफ भी 30 घंटे के बैकअप के साथ है।

    Redmi Buds 4 Pro, Redmi Buds 4 की कीमत

    Redmi Buds 4 Pro को यूरोप में 99.9 यूरो यानी करीब 8,000 रुपये की कीमत पर Midnight Black और Moonlight Whit कलर में पेश किया गया है।
    Redmi Buds 4 को 59.9 यूरो यानी करीब 5,000 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा।
    बड्स लाइट ब्लू और ग्लोस व्हाइट में मिलेगा।

    Redmi Buds 4 Pro और Redmi Buds 4 की स्पेसिफिकेशन

    Redmi की इन दोनों बड्स में 10mm और 6mm के दो डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है।
    Redmi Buds 4 Pro के साथ ANC का भी सपोर्ट दिया गया है।
    इसकी हर ईयरबड्स में तीन माइक्रोफोन हैं।
    Redmi का दावा है कि एक बार की चार्जिंग के बाद बड्स के साथ 9 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा
    चार्जिंग केस के साथ 36 घंटे का बैकअप होगा।
    Redmi Buds 4 Pro के साथ लो लैटेंसी मोड और ब्लूटूथ v5.3 भी है।
    बड्स के साथ डुअल पेयरिंग भी है ।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts