spot_img
Saturday, October 18, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    ये है Redmi का सबसे कम कीमत वाला स्मार्टफोन, भर-भर के मिलते हैं धांसू फीचर्स, जानें डिटेल्स

    Redmi A2: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) का सब-ब्रांड रेडमी (Redmi) के फोन्स को देश में काफी पसंद किया जाता है. ये कंपनी अपने बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन्स के लिए देश में प्रसिद्ध कंपनी मानी जाती है. ऐसे में आज हम आपको रेडमी (Redmi Ka Sabse Sasta Smartphone) के सबसे सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको शानदार फीचर्स के साथ ही 5000 एमएएच की दमदार बैटरी भी मिल जाती है.

    Redmi A2

    आपको बता दें कि Redmi A2 की कीमत कंपनी ने महज 5499 रुपए रखी है. ऐसे में इस स्मार्टफोन को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) और अमेजन इंडिया (Amazon India) से भी खरीद सकते हैं.

    अमेजन पर इस स्मार्टफोन पर 2 साल की वारंटी भी दी जा रही है. वहीं mi वेबसाइट पर फोन को सिर्फ 1700 रुपए देकर खरीदा जा सकता है. बाकी राशी आप 0 प्रतिशत इंट्रेस्ट रेट से किस्त के रुप में भुगतान कर सकते हैं.

    Redmi A2 Features

    अब इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो Redmi A2 में 6.52 इंच HD+ डिस्प्ले प्रदान कराई गई है. ये डिस्प्ले 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देती है. साथ ही स्मार्टफोन में डॉट ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा ये फोन 2.2गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाले मीडियाटेक हीलियो जी36 आक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है. वहीं इसमें LPDDR4X RAM और eMMC 5.1 ROM तकनीक का यूज किया गया है.

    इतना ही नहीं ये फोन एंड्रॉयड 13 गो एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो शाओमी रेडमी ए2 में रियर पैनल एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करती है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

    पॉवर के लिए फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. वहीं ये बैटरी 10 वॉट के चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए रेडमी ए2 में डुअल सिम, 4जी फोन, ब्लूटूथ 5.0, 2.4गीगाहर्ट्ज़ वाईफाई और 3.5एमएम जैक जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts