spot_img
Wednesday, August 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Redmi Best Smartphone: बाजार में छाया रेडमी का जादू,सिर्फ 5 मिनट में बिके 3 लाख यूनिट्स

Redmi Best Smartphone: वैसे तो मार्केट में कई लेटेस्ट स्मार्टफोन हैं जिनमें से रेडमी के फोन लोगों के बीच काफी पसंद किया जाता है। अपने किफायती रेट और धांसू फीचर्स के चलते रेडमी अपने यूजर्स के बीच मशहूर है। हाल ही में कंपनी ने रेडमी के60 सीरीज को चीन में लॉन्च किया था जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

महज 5 मिनट में बिके फोन के 3 लाख यूनिट्स

बता दें कि इस सीरीज को 1 जनवरी से सेल के लिए लिस्ट कर दिया गया था। इस सीरीज में शामिल Redmi K60, Redmi K60 Pro और Redmi K60 E की सेल को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है इस फोन के केवल 5 मिनट में 3 लाख यूनिट्स बिक गए। सीरीज में शामिल रेडमी के60 और रेडमी के60 प्रो को तगड़ा रिस्पोन्स मिला।

Redmi K60E के स्पेसिफिकेशन

बता दें कि रेडमी K60E के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन्स इसके प्रो मॉडल से मिलते जुलते हैं। हालांकि फोन का प्रोसेसर अलग है जो MediaTek Dimensity 8200 SoC है। फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें रेडमी K60 की तरह है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh बैटरी मिलती है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें OIS सपोर्ट के साथ 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिलता है।

Redmi K60 के स्पेसिफिकेशन

रेडमी K60 में भी रेडमी के60 प्रो के जैसे स्पेसिफिकेशन हैं। आपको इसमें स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 64MP के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 30W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी मिलती है।

Redmi K60 Series की कीमत

अगर रेडमी की इस सीरीज की कीमत की बात करें तो…

रेडमी K60 के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की शुरुआती कीमत CNY 3,299 करीब 40,000 रुपये है।
इसके 16GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत CNY 4,599 करीब 55,000 रुपये है।
रेडमी K60 प्रो के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की शुरुआती कीमत CNY 2,499 करीब 30,000 रुपये है।
इसके 16GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत CNY 3,599 करीब 43,000 रुपये है।
रेडमी K60E के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की शुरुआती कीमत CNY 2,199 करीब 26,000 रुपये है।
इसके 12GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत CNY 2,799 करीब 33,000 रुपये है।

आपको बता दें कि रेडमी के60 सीरीज को 5 अप्रैल 2023 को भारत में लॉन्च किया जाएगा, जिसके टॉप वैरिएंट की कीमत 60 हजार रुपये से कम हो सकती है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts