Redmi Note 11 Discounts: साल खत्म होने के साथ ही Amazon Fab Phone Fest शुरू हो चुका है और इस दौरान कई स्मार्टफोन्स को बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकता है और ये सेल 31 दिसंबर तक चलने वाली है। अगर आप अपने लिए एक सस्ता फोन खरीदना चाहते हैं तो Redmi Note 11 एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इस फोन को आप 10,650 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकेगा। तो चलिए जानते हैं कि Redmi Note 11 पर क्या-क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
Redmi Note 11 की कीमत और ऑफर्स
रेडमी के इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है यानि इसे 33 फीसद डिस्काउंट के साथ 11,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। अगर चाहें तो आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने 573 रुपये ही देने होंगे। साथ ही 10,650 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा। अगर आप पूरी एक्सचेंज वैल्यू ले लेते हैं तो आप ये फोन सिर्फ 1,349 रुपये में खरीद सकेंगे।
Redmi Note 11 के फीचर्स
फोन में 6.43 इंच का FHD+ (1080×2400) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है, पहला सेंसर 50 MP का है, दूसरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है और तीसरा 2 MP का मैक्रो लेंस और चौथा पोट्रेट लेंस है।
फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन में पावर देने के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 33W Pro फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ आती है।
ये फोन Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है।