spot_img
Sunday, October 26, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Redmi Smart TV X86: शाओमी का ये स्मार्ट टीवी घर को बना देगा सिनेमा हॉल, डिस्प्ले और साउंड भी जबरदस्त

    Redmi Smart TV X86: अगर आप अपने घर में सिनेमा हॉल जैसा एक्सपीरियंस चाहते हैं और ऐसे ही गैजेट को ढ़ूंढ रहे हैं तो आपको कुछ ढ़ूंढने की जरूरत नहीं है बल्कि Xiaomi का नया Smart TV आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। Xiaomi ने 4K स्क्रीन और मेटल बॉडी डिज़ाइन के साथ बड़े डिस्प्ले वाला Redmi Smart TV X86 लॉन्च कर दिया है।

    Redmi Smart TV X86 फीचर्स

    रेडमी स्मार्ट टीवी X86 USB 3.0, USB 2.0, HDMI 2.0 और Dua Band WI-Fi कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
    टीवी में इन-बिल्ट XiaoAI फार-फील्ड वायस कंट्रोल का सपोर्ट भी है। Xiaomi Redmi X86 टीवी क्वाड-कोर A55 प्रोसेसर से लैस है जिसमें 2GB/16GB की मेमोरी / स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन है।

    बात अगर फोन की कीमत की करें तो Redmi X86 चीन में 4,999 युआन यानि करीब 57 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर प्री-सेल के लिए जारी है। Redmi X86 की ओरिजनल प्राइस 5,299 युआन करीब 60 हजार रुपये है। लेकिन भारत में ये कब लॉन्च होगा कंपनी ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts