spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Room Heater Tips: रूम हीटर खरीदने से पहले जान लें ये टिप्स,कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

    Room Heater Tips: सर्दी की शुरुआत के साथ ही हीटर की मांग भी बढ़ गई है। ज्यादा ठंड होने पर लोग हीटर खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन खरीदते समय कुछ भूल कर बैठते हैं। ऐसे में जब हीटर का इस्तेमाल करना शुरू करते हैं तो अलग-अलग समस्या झेलनी पड़ सकती है।

    दरअसल रूम हीटर खरीदने से पहले कुछ बातों पर जरूर गौर करें। कई बार ऐसा होता है कि हम सस्ते के चक्कर में कुछ अहम बातों पर ध्यान ही नहीं करते हैं। कई बार तो सस्ते के चक्कर में हम ऐसा हीटर खरीद लेते हैं जो बिजली की खपत काफी ज्यादा करने लगता है। ऐसे में सर्दी तो भाग जाती है लेकिन बिजली का बिल टेंशन बढ़ा देता है। तो जान लें हीटर खरीदते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

    टेम्परेचर कंट्रोलिंग हीटर

    बता दें कि 100 स्क्वायर फीट साइज के कमरे के लिए हीटर खरीदना चाहते हैं तो 750W का हीटर खरीदना चाहिए। इसकी हीटर से कमरा काफी तेजी से गर्म हो जाता है। इसलिए ध्यान रखें कि आप वो ही हीटर खरीदना चाहिए जो टेम्परेचर को कंट्रोल करता हो।

    पोर्टेबल हीटर खरीदें

    कई बार परेशानी ये रहती है कि बार-बार हीटर को इधर-उधर शिफ्ट करना पड़ता है तो उस स्थिति में पोर्टेबल हीटर खरीदना ही बेहतर साबित हो सकता है। अगर आप चाहें तो ऐसा हीटर भी खरीद सकते हैं जो व्हील के साथ हो ताकि उसे मूव करना आसान रहे।

    फैन बेस्ड Heater

    आपका घर या फिर कमरे ज्यादा खास बड़े नहीं है तो इसके लिए फैन बेस्ड हीटर एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसकी खास बात ये है कि बिजली की कम खपत होती है और कमरा तुरंत गर्म हो जाता है। अगर आप चाहें तो इस हीटर को ऑफलाइन या ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।

    अच्छी स्टार रेटिंग वाला हीटर

    हमेशा हीटर खरीदते समय स्टार रेटिंग को जरूर ध्यान रखें। जो भी हीटर आप खरीदना चाह रहे हैं तो ये 3 से कम रेटिंग वाला हीटर ना हों बल्कि 4 से 5 स्टार रेटिंग वाले हीटर ही खरीदें। क्योंकि ये हीटर्स बिजली की खपत कम करते हैं।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts