spot_img
Friday, May 9, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Samsung Fitness Tracker: 13 दिनों के बैटरी बैकअप के साथ ये नया डिवाइस, जानें क्या है खास

Samsung Fitness Tracker: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने हालही में अपना एक नया डिवाइस Samsung Galaxy Fit 3 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. यह एक फिटनेस ट्रैकर डिवाइस माना जाता है. इस डिवाइस में 1.6-इंच का डिस्प्ले दिया गया है. वहीं ये डिवाइस 3 दिनों के बैटरी बैकअप के साथ आता है. वहीं कंपनी ने इस डिवाइस की कीमत भी 5 हजार रुपए से कम रखी है.

Samsung Fitness Tracker Features

आपको बता दें कि Samsung Galaxy Fit 3 में 2.5D कर्व्ड ग्लास और 256 × 402 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.6-इंच रेक्टेंगुलर AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. वहीं इस डिवाइस में 100 से ज्यादा प्री-लोडेड दिए गए हैं. इस फिटनेस ट्रैकर में 16GB रैम और 256MB स्टोरेज भी प्रदान कराई गई है. वहीं ये डिवाइस FreeRTOS बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.

इतना ही नहीं ये डिवाइस एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, जायरो सेंसर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर और लाइट सेंसर के साथ आता है. इसके अलावा इसमें कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ, फिटनेस, हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन और स्ट्रेस मॉनिटरिंग जैसी सुविधाएं भी मिल जाती हैं.

वहीं ये डिवाइस 100 से ज्यादा वर्कआउट्स को ट्रैक करने में भी सक्षम है. इसमें एलिप्टिकल, रनिंग, पूल स्विमिंग, और रोविंग मशीन शामिल हैं. फीचर्स की बात करें तो इसमें नोटिफिकेशन अलर्ट्स, कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल और टेक्स्ट मैसेज रिप्लाई जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.

पॉवर के लिए डिवाइस में कंपनी ने 208mAh की बैटरी दी है. इसकी मदद से ये डिवआइस 13 दिनों तक का बैकअप देती है. वहीं कंपनी के अनुसार ये डिवाइस 30 मिनट में 0 से 65 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है. इसमें USB Type-C मैग्नेटिक चार्जिंग केबल और 25W चार्जिंग एडाप्टर मिलेगा. वहीं ये डिवाइस पानी और धूल से भी नहीं खराब होता है क्योंकि इसे IP68 रेटिंग प्राप्त है.

क्या है कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए डिवाइस Samsung Galaxy Fit 3 की कीमत 4,999 रुपए रखी है. अभी खरीदने पर लोगों को 500 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है. साथ ही कंपनी ने इसे ग्रे, सिल्वर, पिंक और गोल्ड जैसे चार रंगों में बाजार में उतारा है. वहीं इसकी सेल 23 फरवरी 2024 से शुरू हो चुकी है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts