Samsung Galaxy A14 5G: पिछले हफ्ते कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो यानि CES 2023 में सैमसंग ने गैलेक्सी A14 5G का ऐलान किया। इसके बाद अब उम्मीद है कि आगामी दिनों में अमेरिका और यूरोप में इसे शिप भी करना शुरू कर दिया जाएगा। वैश्विक रिलीज के बाद सैमसंग गैलेक्सी ए14 5G को भारत में भी लॉन्च किया जाना है। लेकिन फोन के लॉन्च से पहले ही फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी लीक हुई है।
Samsung Galaxy A14 5G के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी A14 5G की प्रमोशनल इमेज वैश्विक मॉडल के जैसा डिजाइन दिखाती है।
इसका भारतीय मॉडल 6.6-इंच FHD+ रेजोल्यूशन पैनल और 90Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन के साथ होगा।
फोन का पिछला हिस्सा साफ-सुथरे लुक के साथ है जबकि इसके आगे की तरफ वाटर-ड्रॉप नॉच पैनल है।
फोन में Exynos 1330 और डाइमेंशन 700 चिपसेट होने की उम्मीद है।