spot_img
Monday, May 5, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Samsung Galaxy A23 5G: लॉन्च से पहले सामने आई सैमसंग स्मार्टफोन की कीमत,इतनी हो सकती है कीमत

Samsung Galaxy A23 5G:  Samsung Galaxy A23 5G को भारतीय मार्केट में ऑफिशियल तौर पर 18 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा लेकिन फोन के लॉन्च से पहले ही इसके कई फीचर्स सामने आ गए हैं। साथ ही फोन की कीमत भी लीक हुई है। माना जा रहा है कि दो रैम ऑप्शन में इस फोन को 18 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। तो चलिए जानते हैं Samsung Galaxy A23 5G की संभावित कीमत क्या हो सकती है।

Samsung Galaxy A23 5G की संभावित कीमत

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार

फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है।
फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये हो सकती है।

जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन को पिछले साल नवंबर में जापान में लॉन्च किया गया था जहां इसकी कीमत JPY 31,680 यानी करीब 18,200 रुपये है।

Samsung Galaxy A23 5G के फीचर्स

फोन एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड वन यूआई 4.1 पर काम करता है।

ये 6.6 इंच के फुल एचडी प्लस इनफिनिटी-वी डिस्प्ले के साथ आता है।
ये फोन ऑक्टा-कोर SoC से लैस होगा।
लिस्टिंग के अनुसार फोन में 64GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट दिया गया है।

बाकी फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy A23 5G को ऑप्टिकल इमेजन स्टैबलाइजेशन सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। फोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इस फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका दूसरा सेंसर 5  का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है। तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस और चौथा 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। पावर देने के लिए फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts