spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Samsung का नया 5G स्मार्टफोन जल्द देगा दस्तक, 6000mAh की मिलेगी बैटरी, जानें डिटेल्स

    Samsung Galaxy F15 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन (5G Smartphone) मार्केट में लॉन्च करने वाला है. इस स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही 6000एमएएच की दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाएगी. जी हां दरअसल जानकारी के अनुसार सैमसंग जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F15 5G को बाजार में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.

    Samsung Galaxy F15 5G Specs

    आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी F15 5G में 6.6 इंच का AMOLED पैनल दिया जाएगा. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. वहीं इस स्मार्टफोन में पॉवर के लिए 6,000mAh की बैटरी उपलब्ध कराई जाएगी. ये बैटरी 25वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. वहीं ये स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट प्रोसेसर से लैस होगा. इसके साथ ही Samsung Galaxy F15 5G 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ उतारा जा सकता है.

    अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो माना जा रहा है कि सैमसंग अपने इस नए स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक मैक्रो सेंसर भी प्रदान कराएगी. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मौजूद रहेगा.

    क्या होगी कीमत?

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माना जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को 22 फरवरी 2024 को लॉन्च कर सकती है. हालांकि इसकी कीमतों से अभी तक पर्दा नहीं उठाया गया है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे 15 हजार रुपए तक कि शुरूआती कीमत में बाजार में उतार सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई सस्ता 5जी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो सैमसंग का आने वाला ये नया स्मार्टफोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts