spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Samsung Galaxy M04: सैमसंग जल्द ला रहा सस्ता फोन,कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स

Samsung Galaxy M04: साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग एक नए बजट फोन पर काम कर रही है और हाल ही में इससे जुड़ी जानकारी सामने आई है। रिपोर्टंस की माने तो कंपनी जल्द ही भारत में Samsung Galaxy M04 को उतार सकती है। अब इसके लॉन्च से पहले ही इसके की-स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं खास बात ये है कि ये फोन अफॉर्डेबल कीमत पर लॉन्च किया जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक Samsung M04 स्मार्टफोन Galaxy A04e का रीब्रैंडेड वर्जन होगा बता दें कि इस फोन को कंपनी ने कुछ मार्केट्स में लॉन्च किया था लेकिन भारत में नहीं किया था। ऐसे में जाहिर है कि नए सैमसंग डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस Galaxy A04e जैसे ही हो सकते हैं और कीमत भी कम।

दरअसल Samsung Galaxy M04 के Galaxy A04e का रीब्रैंडेड वर्जन होने से साफ है कि ये डिवाइस ऑक्टा-कोर MediaTek Helio प्रोसेसर के साथ आ सकती है जिसमें आपको 4GB रैम और 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।

अपकमिंग Samsung Galaxy M04 के स्पेसिफिकेशन

अपकमिंग फोन के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें

•          6.5 इंच का HD+ LCD पैनल सबसे ऊपर वॉटर-ड्रॉप नॉच के साथ मिल सकता है।

•          फोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है वो भी 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ।

•          एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OneUI Core 4.1 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिल सकता है।

•          फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा,जिसमें 13MP का मेन सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर मिल सकता है।

•          सेल्फी के लिए फ्रंट 5MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है।

•          फोन की कीमत भी बजट में होगी, सिर्फ 10,000 रुपये के करीब हो सकती है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts