spot_img
Monday, August 25, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Samsung Galaxy S22 Ultra: सिर्फ 11 रुपये खरीदें सैमसंग सीरीज का ये सबसे महंगा फोन, पूरी करनी होगी ये शर्त

Samsung Galaxy S22 Ultra: साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन S23 को लॉन्च करने की तैयारी में है। लेकिन Samsung S22 Series कंपनी की सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज है इसमें सबसे महंगा स्मार्टफोन Samsung Galaxy S22 Ultra है। जिसकी कीमत 1,09,999 रुपये से शुरू होती है लेकिन ऑफर में कुछ लोगों के लिए ये फोन केवल 11 रुपये में मिल रहा है।  दरअसल ये ऑफर फिनटेक कंपनी Cred दे रही है। कंपनी 11:11 ड्रॉप कैंपेन में इस फोन को 11 रुपये में खरीदने का मौका दे रही है।

कैसे ले सकते हैं ऑफर का फायदा

अगर Samsung Galaxy S22 Ultra को 11 रुपये में लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपका Cred यूजर होना जरूरी है। इसके लिए

सबसे पहले Cred ऐप को ओपन करना होगा जहां शॉपिंग ट्राई करना होगा
ऑर्डर प्लेस करने के बाद यूजर्स को गेम एरिना में जाना होगा।
यहां आपको स्पिन द व्हील का ऑप्शन मिलेगा
इसमें लकी कस्टमर को केवल 11 रुपये में Samsung Galaxy S22 Ultra मिलेगा।

ध्यान रहे कि इसके लिए यूजर्स केवल तीन बार ही ट्राई कर करने का मौका मिलेगा।

Samsung Galaxy S22 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

अगर आप सैमसंग का ये महंगा फोन 11 रुपये में खरीदना चाहते हैं तो इसके स्पेसिफिकेशन जरूर देख लें।

Samsung Galaxy S22 Ultra में 6.8-इंच की Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन दी गई है
फोन में 108MP+12MP+10MP+10MP क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है
 फ्रंट में 40-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट दिया गया है
 फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है
इसे पावर देने कि लए 5,000mAh की बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts