spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Samsung Galaxy S23 Series: सामने आई सैमसंग की नई सीरीज की डिटेल्स, फोन की बैटरी और चार्जिंग होगी कुछ ऐसी

Samsung Galaxy S23 Series: फरवरी साल 2023 में लॉन्च होने वाले गैलेक्सी एस23 सीरीज की लॉन्चिंग से पहले ही कई जानकारी एक लिस्टिंग के द्वारा सामने आई है। हालांकि अभी तक दक्षिण कोरियाई ग्रुप ने नए गैलेक्सी एस23 सीरीज के डेवलपमेंट की पुष्टि नहीं की है।

रिपोर्ट में ये हुई पुष्टि

जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी S23 को गैलेक्सी S23 प्लस के साथ यूएस फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन (FCC) की वेबसाइट पर देखा गया था जो इन स्मार्टफोन्स के लॉन्च की तरफ इशारा करते हुए दिखाई दे रही है।

इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी S23 मॉडल नंबर SM-S911B के साथ दिखाई दिया जबकि Galaxy S23+ को मॉडल नंबर SM-S916B के साथ दिखाई दिया है। जानकारी ये भी सामने आई है कि दोनों डिवाइस 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे।

लिस्टिंग के अनुसार रेगुलर मॉडल में मॉडल नंबर EB-BS912ABY के साथ 3,785mAh कैपेसिटी वाली बैटरी होगी। अगर ये जानकारी सही है तो ये गैलेक्सी S22 की 3,700mAh बैटरी पर एक छोटा अपग्रेड साबित होगा।वहीं गैलेक्सी S23+ की बैटरी का मॉडल नंबर EB-BS916ABY के हिसाब से 4,565mAh की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy S23 Series के स्पेसिफिकेशन

जानकारी के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज़ को अगले साल फरवरी में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसे अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी S22 मॉडल के उत्तराधिकारी के रूप में पेश किए जाने की उम्मीद है। इस सीरीज में 3 मॉडल-Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 ultra शामिल होने की उम्मीद है।

वैसे हैंडसेट पहले एक गीकबेंच लिस्टिंग में दिखाई दिए थे जिसमें कहा गया था कि ये सीरीज क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 एसओसी पर काम करेगी। लिस्टिंग की मानें तो गैलेक्सी S23+ में 8GB रैम हो सकती है साथ ही ये हैंडसेट एंड्रॉइड 13 पर काम कर सकता है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts