spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Samsung Galaxy Watch: बीपी और ईसीजी रिपोर्ट देने वाली इस स्मार्टवॉच ने मारी एंट्री, लुक जीत लेगा दिल, जानें डिटेल्स

Samsung Galaxy Watch: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने हालही में अपनी एक नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ ही बेहतरीन लुक भी प्रदान कराया है. दरअसल सैमसंग ने हालही में अपनी Samsung Galaxy Watch 6 सीरीज को पेश किया है. यह स्मार्टवॉच देश की पहली स्मार्टवॉच (Best Smartwatch) है जिसमें आपको ओवर द एयर यानी ओटीए का भी सपोर्ट मिल जाता है. इतना ही नहीं इसमें हेल्थ मॉनिटर बीपी और ईसीजी ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं भी प्रदान कराई गई हैं.

Samsung Galaxy Watch

आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 यूजर्स सैमसंग हेल्थ मॉनिटर ऐप को गैलेक्सी स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस फीचर की मदद से आपको बीपी और ईसीजी मापने के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है. ब्लड प्रेशर की समस्या वाले लोगों के बीपी की जानकारी हमेशा नियमित रुप से होनी चाहिए. वहीं गैलेक्सी वॉच को एक फोटोप्लेथिस्मोग्राम (पीपीजी) सेंसर के साथ तैयार किया गया है जो सिस्टोलिक और डायस्टोलिक दबाव के साथ ही पल्स रेट को रिकॉर्ड करने में भी सक्षम है.

ऐसे होता है इस्तेमाल

दरअसल सैमसंग गैलेक्सी की ये स्मार्टवॉच आसानी से इस्तेमाल की जाती है. इसे आप गैलेक्सी स्मार्टफोन के साथ पेयर करें. इसके बाद गैलेक्सी वॉच को अपनी कलाई पर पहनें. इसके बाद सैमसंग हेल्थ मॉनिटर ऐप को ओपन करें. ईसीजी रीडिंग प्राप्त करने के लिए आपको स्मार्टवॉच को पहनने के बाद अपने उल्टे हाथ की उंगलियों को गैलेक्सी वॉच के टॉप बटन पर 30 सेकंड के लिए हल्के से रखना है. ईसीजी डेटा को पेयर गैलेक्सी स्मार्टफोन से सिंक भी किया जाता है. वहीं से आपको पीडीएफ में रिपोर्ट मिल जाएगी.

इतनी है कीमत!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग ने अपनी इस नई स्मार्टवॉच की कीमत 21,999 रुपए रखी है. ऐसे में अगर आप भी कोई नई स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो सैमसंग की ये नई घड़ी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है. वहीं इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts