spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Samsung Ring: AI फीचर के साथ गजब की है ये नई रिंग, मिल रहे बेहद एडवांस्ड फीचर्स

Samsung Ring: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग (Samsung) ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज (Samsung Galaxy S24 Series) को मार्केट में लॉन्च किया है. इस फोन के साथ ही कंपनी ने अपनी एक नई स्मार्ट रिंग भी पेश की है जिसमें आपको कई सारे शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. वहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है. सैमसंग ने अपने इन तीनों फोन को Galaxy AI फीचर के साथ पेश किया है. जानकारी के मुताबिक सैमसंग की रिंग यानी अंगूठी को स्मार्ट रिंग का नाम दिया गया है. इस रिंग में भी सैमसंग ने गैलेक्सी एआई फीचर्स शामिल किए हैं.

Samsung Ring

आपको बता दें कि सैमसंग की इस स्मार्ट गैलेक्सी रिंग में एआई फीचर की मदद से हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्ट्रेस मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर जैसे कई खास फीचर्स शामिल होंगे. इसके अलावा कहा जा रहा है कि सैमसंग की यह स्मार्ट रिंग सैमसंग के हेल्थ ऐप की मदद से यूज की जा सकेगी. हालांकि कंपनी ने अपनी इस नई स्मार्ट रिंग के लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

कितनी हो सकती है कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग की ओर से अपनी इस स्मार्ट रिंग की कीमतों के बारे में कोई भी आधिकारीक घोषणा नहीं करी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्ट रिंग को 20 हजार रुपए तक कि शुरूआती कीमत में मार्केट में लॉन्च कर सकती है.

वहीं इसमें आपको कई हेल्थ फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जिसमें हर्ट रेट मॉनिटर, बीपी मॉनिटर, ऑक्सीजन रेट मॉनिटर जैसे कई फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. ऐसे में अगर आप भी कोई नई स्मार्ट रिंग खरीदना चाहते हैं तो सैमसंग की ये नई रिंग आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है. वहीं इसके लॉन्च के साथ ही कंपनी इस रिंग पर कई ऑफर्स भी लोगों को प्रदान करा सकती है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts