spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Samsung Smart TV: टीवी खरीदने पर फ्री मिलेगा ये गजब का स्मार्टफोन, जानें क्या है ऑफर

Samsung Smart TV: सैमसंग (Samsung) ने हालही में अपना नया स्मार्टफोन एस24 सीरीज को मार्केट में लॉन्च किया है. सैमसंग का स्मार्ट टीवी भी भारतीय मार्केट में काफी पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि सैमसंग अपने स्मार्ट टीवी (Best Smart TV) की खरीद पर लोगों को काफी बेहतरीन ऑफर प्रदान कर रही है. दरअसल सैमसंग ने अपने प्लैटफॉर्म पर नए ऑफर की पेशकश की है जिसके तहत यूजर्स को टीवी की खरीद पर सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा स्मार्टफोन को मुफ्त में दिया जाएगा. सैमसंग का ये ऑफर ‘Future Fest’ के तहत दिया जा रहा है.

Samsung Smart TV

आपको बता दें कि अगर आप सैमसंग का 98 इंच Neo QLED 4K और QLED 4K TV को खरीदते हैं तो प्रमोशनल ऑफर के तहत इस टीवी के साथ आपको सैमसंग गैलेक्सी S23 Ultra (Samsung Galaxy S23 Ultra) स्मार्टफोन फ्री में दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन की कीमत 1,24,999 रुपए है.

इतना ही नहीं इसके अलावा अगर आप 50-इंच और बड़े नियो QLED, OLED, QLED और क्रिस्टल 4K UHD टीवी खरीदते हैं तो आपको इन स्मार्ट टीवी के साथ 37,990 रुपए की कीमत वाला एक सैमसंग Q सीरीज साउंडबार मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा.

वहीं अगर आप सैमसंग के 85-इंच और 75-इंच नियो QLED टीवी में से कोई खरीदते हैं तो कंपनी आपको सैमसंग 50-इंच QLED 4K द सेरिफ़ टीवी फ्री में प्रदान कराएगी. साथ ही यह ऑफर चुनिंदा सैमसंग 65 और 55-इंच OLED और QLED 4K टीवी की खरीद पर यूज़र्स को फ्री में सैमसंग साउंडबार मिलेगा.

इस ऑफर के साथ ही लोगों के सैमसंग एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के यूज पर भी 10 प्रतिशत का एक्सट्रा डिस्कॉउंट मिल जाएगा. वहीं यह ऑफर Samsung की आधिकारीक वेबसाइट पर भारत के सभी रिटेल आउटलेट्स पर दिया जा रहा है. ऐसे में अगर आप अपने लिए कोई नई स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो सैमसंग के साथ चल रहे इस ऑफर का लाभ उठा कर स्मार्टफोन भी फ्री में खरीद सकते हैं.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts