spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Samsung Smartphone: सस्ती कीमत पर मिल रहा Galaxy A14 और A23 5G लॉन्च, बढ़ा दी Xiaomi और Realme की टेंशन

    Samsung Smartphone: सैमसंग की तरफ से दो सस्ते 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। जिनमें दमदार स्टोरेज के साथ-साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी और 6.6 इंच इमर्सिव डिस्प्ले दी गई है। ये स्मार्टफोन्स हाइपर फास्ट 5G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। इस सीरीज के स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है।

    फोन का डिस्प्ले

    Samsung Galaxy A14 5G में 6. इंच HD+ डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट सपोर्ट 90Hz है। वही Galaxy A23 5G की बात करें तो इसमें 6.6 इंच FHD+ डिस्प्ले दी गई है। कंपनी का दावा है कि Galaxy A23 5G स्मार्टफोन 120 रिफ्रेश रेट का बेस्ट सेगमेंट फोन है।

    दोनों फोन की बैटरी

    Galaxy A14 5G और Galaxy A23 5G दोनों में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। Galaxy A23 5G स्मार्टफोन 25W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

    स्मार्टफोन का कैमरा

    Galaxy A23 5G स्मार्टफोन में एक 50MP क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। वहीं Galaxy A14 5G में 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जबकि सेल्फी के लिए 13MP कैमरा सेंसर दिया गया है।

    सिक्योरिटी

    Galaxy A23 5G स्मार्टफोन Knox सिक्योरिटी के साथ आता है। इसमें 3.5 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट का दावा किया गया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि ये एक फ्यूचर रेडी स्मार्टफोन है। वहीं Galaxy A14 5G में ऑक्टाकोर Exynos 1330 प्रोसेसर दिया गया है। Galaxy A23 5G में Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन में कुल 16GB रैम सपोर्ट दिया गया है।

    कीमत

    अगर कीमत की बात करें तो Galaxy A23 5G स्मार्टफोन SBI, IDFC बैंक कार्ड से 2000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा।

    इसके कीमत 8GB+128GB – 24,999 रुपये

    •          6GB+128GB – 22,999 रुपये

    •          Galaxy A14 5G स्मार्टफोन को SBI, IDFC बैंक कार्ड से 1500 रुपये कैशबैक के साथ खरीदा जा सकेगा।

    •          फोन के 8GB+128GB – 20,999 रुपये

    •          इसके 6GB+128GB – 18,999 रुपये

    •          इस फोन के 4GB + 64GB – 16,499 रुपये

    जानें कब शुरू होगी बिक्री

    अगर इन फोन की बिक्री की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन को Samsung एक्सक्लूसिव और पार्टनर स्टोर और Samsung.com से खरीदा जा सकेगा। दोनों ही फोन को 20 जनवरी 2023 से खरीदा जा सकेगा जबकि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और Samsung.com से इन फोन्स को 18 जनवरी 2023 से खरीदा जा सकेगा।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts