spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Samsung TV: सैमसंग के इस जबर्दस्त QLED TV पर मिलेगा 4K डिस्प्ले और डॉल्बी ऐटमॉस साउंड, जाने बाकी फीचर्स

Samsung TV: सैमसंग ने अपने QLED TV की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नए QN100B Neo QLED TV को लॉन्च कर दिया है।ये टीवी 5000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल और 14 चैनल डॉल्बी ऐटमॉस साउंड सिस्टम के साथ आता है। सैमसंग ने इस टीवी को पिछले महीने IFA 2022 में शोकेस किया था और अब इसे दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया गया है। बात करें टीवी की कीमत की तो KRW 45,000,00 यानी करीब 31,725 डॉलर यानी लगभग 25.90 लाख रुपये है। टीवी को Samsung US की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। चुका है, लेकिन इसमें इसकी कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। माना जा रहा है कि जल्द ही भारत समेत दूसरे मार्केट्स में भी इसे लॉन्च किया जाएगा। 

QLED फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

बता दें कि कंपनी टीवी में 89 इंच का 4-बिट मिनी एलईडी पैनल ऑफर कर रही है। 4K रेजॉलूशन के साथ आने वाले इस डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 5000 निट्स का है, जो इसकी पिक्चर क्वॉलिटी को बेहद शानदार बनाता है।

बात करें अगर इसके व्यू की तो यूजर के व्यूइंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए इसमें नियो क्वॉन्टम प्रोसेसर प्लस चिपसेट के साथ 160,000 ब्राइटनेस स्टेप दिए गए हैं। साथ ही टीवी में कंपनी HDR10, HLG और Q-Symphony के साथ ऑब्जेक्ट साउंड ट्रैकिंग प्लस टेक्नोलॉजी भी ऑफर कर रही है। आपको घर में सिनेमा हॉल जैसा फील देने के लिए इसमें 14 चैनल साउंड सिस्टम और डॉल्बी ऐटमॉस साउंड सिस्टम के साथ 120 वॉट का ऑडियो आउपुट दिया गया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts