spot_img
Tuesday, September 16, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Samsung के दो स्मार्टफोन्स जल्द मारेंगे देश में एंट्री, मिलेंगे लाजवाब फीचर्स, जानें डिटेल्स

Samsung Smartphones: सैमसंग (Samsung) जल्द ही भारतीय मार्केट में अपने दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली है. जानकारी के अनुसार सैमसंग अपना बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Samsung Galaxy M15 5G और Galaxy F15 5G स्मार्टफोन को बाजार में उतारने वाली है. इन स्मार्टफोन्स में आपको जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. वहीं इनका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.

Samsung Smartphones

आपको बता दें कि Samsung Galaxy M15 5G को SM-M156B मॉडल नंबर और गैलेक्सी F15 5G को SM-E156B मॉडल नंबर के साथ BIS पर स्पॉट किया गया है. वहीं सैमसंग गैलेक्सी M15 5G और गैलेक्सी F15 5G फोन गैलेक्सी A15 5G के जैसे ही फीचर्स के साथ बाजार में दस्तक दे सकते हैं. वहीं पॉवर के लिए इन स्मार्टफोन्स में 6000 एमएएच की दमदार बैटरी प्रदान कराई जाएगी जो 25 वॉट के चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.

इसके अलावा इनमें आपको 6.5-इंच FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराई जाएगी जो 90Hz के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगी. वहीं ये दोनों स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होंगे. साथ ही ये दोनों ही स्मार्टफोन्स 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उतारे जा सकते हैं.

अब इनके कैमरा सेटअप की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन्स में 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 5MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक 2MP का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया जा सकता है. सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा मौजूद रहने की संभावना है.

कितनी होगी कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग (Samsung Upcoming Smartphones) ने फिलहाल इन स्मार्टफोन्स की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इन्हें 20 से 26 हजार रुपए तक कि रेंज में उतार सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया 5G स्मार्टफोन (5G Smartphones) खरीदना चाहते हैं तो सैमसंग का आने वाला ये फोन आपके लिए एक जबरदस्त ऑप्शन बन सकता है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts