Smart Door Lock for Kids: अगर आप नौकरी-पेशे वाले आदमी हैं तो जाहिर है कि पूरा दिन घर से बाहर ही रहते होंगे। इस चक्कर में घर पर आपका बच्चा या फिर आपके मां-बाप अकेले रहते हैं। अगर हां तो आप उनकी सेफ्टी जरूर चाहते होंगे, तो आप आज ही ये डिवाइस घर ले आइये जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं। इसके लिए मार्केट में कई स्मार्ट लॉक्स मिलते हैं जो आपके ट्रेडिशनल लॉक की जगह ले सकती हैं।
इसका फायदा ये है कि अगर कोई चोर या कोई भी अनजान व्यक्ति आपके घर में जबरदस्ती घुसने की कोशिश करता है तो ये लॉक अलार्म बजा देता है जिससे आपको इसकी जानकारी मिल जाती है। तो चलिए जानते हैं इस स्मार्ट लॉक फीचर्स
FENOZA Sensor Alarm Lock Smart Door Lock
FENOZA Sensor एक स्मार्ट डोर लॉक है जिसे आप Amazon से खरीद सकते हैं। वैसे तो इस लॉक की कीमत 999 रुपये है लेकिन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन या फ्लिपकार्ट से इसे 55 फीसद डिस्काउंट के साथ 449 रुपये में खरीदा जा सकता है।
क्या है FENOZA Sensor की खासियत
ये एक एंटी थेफ्ट सेंसर अलार्म लॉक है।
स्टेनलेस स्टील से बनी है जिसमें AA बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।
लॉक में दो सेटिंग दी गई हैं जिसमें एक अलार्म है और दूसरा बिना अलार्म है।
अगर इसे कोई खोलने की कोशिश करता है या फिर तोड़ने की कोशिश करता है तो अलार्म बजने लगता है।
इसे लॉक को आप घर के दरवाजे, खिड़की, साइकिल, बाइक जैसी चीजों में भी लगा सकते हैं और अपनों की सेफ्टी कर सकते हैं।