spot_img
Thursday, July 31, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Smart TV: स्मार्ट टीवी मार्केट में Zebronics की धमाकेदार एंट्री, 4K रिजॉल्यूशन के साथ लॉन्च हुआ टीवी

Smart TV Zebronics: इन दिनों टेक्नालॉजी की दुनिया में नई लॉन्चिंग की बाढ़ सी आ गई है। बात मोबाईल फोन की हो या फिर किसी और गैजेटस की लगातार फेस्टिव सीजन से पहले  नई टेक्नोलॉजी मार्केट में आ रही है। इसी बीच अब ऑडियो और एसेसीरीज ब्रांड Zebronics ने स्मार्ट टीवी मार्केट में एंट्री कर ली है। Zebronics ने अपना पहला टीवी 55 इंच में पेश किया है।TV के साथ webOS दिया गया है जिसमें इनबिल्ट Alexa के साथ Dolby ऑडियो, ThinQ AI जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Zebronics TV के स्पेसिफिकेशन

 

Zebronics TV के साथ बेजललेस डिजाइन मिलती है।
टीवी में 4K UHD रिजॉल्यूशन मिलेगा।
Zebronics TV के साथ HDR-10/HLG का सपोर्ट भी मिलेगा।
इस टीवी के साथ 20W का स्पीकर दिया गया है।
Zebronics TV ZEB-55W2 में एलजी का ThinQ AI है
टीवी को आप ThinQ एप के जरिए भी ऑपरेट कर सकेंगे।
टीवी के साथ मिलने वाले रिमोट में वॉयस कमांड मिलेगा।
टीवी में YouTube, Netflix, Prime वीडियो जैसे एप्स प्री-इंस्टॉल मिलेंगे।
कनेक्टिविटी के लिए HDMI, USB पोर्ट, ऑप्टिकल पोर्ट और डुअल बैंड वाई-फाई का सपोर्ट भी मिलेगा।

बता दें कि Zebronics ने 55 इंच के अलावा 32 इंच का भी टीवी पेश किया है लेकिन कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि Zebronics TV ZEB-55W2 की कीमत 44,999 रुपये रखी गई है और आप कंपनी की वेबसाइट से इसे खरीद सकते हैं।

और पढ़िए  –

 हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts