spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Smartphone Dangerous Apps: तुरंत अपने फोन से हटा लें ये खतरनाक ऐप्स, कहीं खाली ना हो जाए आपका बैंक अकाउंट

    Smartphone Dangerous Apps: आज के समय में स्मार्टफोन सभी के लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि स्मार्टफन से हमारा हर काम आसानी से हो जाता है लेकिन क्या आपको इस बात का अंदाजा है कि जानें-अनजानें में ही सही आप अपने लिए कितनी बड़ी समस्या खड़ी कर सकते हैं, और उस समस्या का कारण कुछ और नहीं बल्कि ये स्मार्टफोन ही है। जी हां, स्मार्टफोन में अगर आप किसी ऐप को बिना सोचे-समझे इंस्टॉल कर लेते हैं तो ये आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

    दरअसल हैकर्स हर वक्त इसी फिराक में रहते हैं कि कब किसका फोन हैक किया जाए और बैंक खाते को खाली किया जाए। इसके लिए अलग-अलग ऐप्स को प्लेटफॉर्म पर जारी करते रहते हैं। इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके फोन के लिए काफी खतरनाक (साबित हो सकते हैं।

    स्मार्टफोन के लिए कुछ खतरनाक ऐप्स

    बता दें कि फोन के लिए खतरनाक एंड्रॉइड मैलवेयर थ्रेड फैला हुआ है जो कई हजार स्मार्टफोन्स यूजर्स के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। आपके फोन में Google Play Store पर मौजूद कई सारे ऐप्स इस थ्रेड से जुड़े हुए हैं जो यूजर्स के फोन में डानलोड होने पर पर्सनल डिटेल्स चोरी कर लेते हैं।

    ये हैं वो ऐप्स

    Junk Cleaner

    Keep Clean

    Carpet Clean

    Quick Cleaner

    Easy Cleaner

    Fingertip Cleaner

    Full Clean

    -Clean Cache

    Power Doctor

    Windy Clean

    Super Clean

    Strong Clean

    तुरंत हटा दें ये ऐप्स

    अगर आप इन बताई गई खतरनाक ऐप्स में से कोई अपने फोन में डाउनलोड किये हुए हैं तो उसे तुरंत डिलीट कर दें। आपको इन ऐप्स का इस्तेमाल नहीं करना है क्योंकि ये सभी ऐप्स हैकर्स के लिए हैकिंग का एक जरिया है। और अगर इनमें से कोई ऐप आपने अपने फोन में इंस्टॉल कर रखी है तो तुरंत डिलीट कर दें और साथ ही अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और बैंक लॉग इन आईडी का पासवर्ड भी बदल दें।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts