Smartphone Tips: इन दिनों स्मार्टफोन हर व्यक्ति की जरूरत बन चुका है। फोन के बिना मानो हमारी लाइफ पूरी तरह से रूक जाती है। आज लोग अपने दिन का ज्यादातर फ्री टाइम फोन के साथ बिताते हैं और वे फोन पर म्यूजिक सुनते हैं, वीडियो देखते हैं, गेम खेलते हैं, ऑनलाइन एक्टिविटीज करते हैं, सोशल मीडिया चलाते हैं। ऐसे में कई बार फोन की बैटरी फटाफट खत्म होने लगती है लेकिन स्मार्टफोन की सेटिंग्स में कुछ बदलाव करके इस समस्या को काफी हद तक दूर किया जा सकता है।
अगर एक्सपर्ट्स की मानें तो स्मार्टफोन्स में कई एडीशनल फीचर्स दिए जा रहे हैं। ये फीचर्स फोन की परफॉर्मेंस सुधारने के साथ-साथ बैटरी लाइफ भी बढ़ाते हैं। इनमें से कुछ फीचर्स बाई डिफाल्ट डिएक्टिव होते हैं तो आप उन्हें सेटिंग्स में जाकर एक्टिव कर सकते हैं और फोन की बैटरी को लंबे समय तक चला सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसी ही सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे है।
बैटरी बचाने के लिए ऐसे करें स्मार्टफोन सेटिंग्स
वर्तमान समय में Android Smartphones और iPhones ने पूरे स्मार्टफोन मार्केट पर कब्जा कर रखा है। इन दोनों में ही बैटरी सेविंग्स के लिए फीचर दिये जात हैं।
Android फोन में इस तरह बदलें सेटिंग्स
इसके लिए आपको फोन की सेटिंग्स में जाकर Dual Sims & mobile network पर टैप करना है। यहां आपको Data traffic management ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको इस पर टैप करना है। इसके बाद Data Saving Mode को ऑन कर दें।
Apple iPhone में ऐसे बदलें सेटिंग्स
अगर आपके पास आईफोन है तो इसमें पावर सेविंग के लिए Settings में जाकर General पर टैप करें। इसके बाद Background App Refresh पर क्लिक करें और Off पर क्लिक कर दें। इससे आपके फोन में बैकग्राउंड में चलने वाले सभी ऐप्स डिएक्टिव हो जाएंगे और स्मार्टफोन में पावर कम कंज्यूम होगी।
ये टिप्स भी हो सकते हैं काम के
ऊपर बताए गए इन टिप्स के अलावा आपको ध्यान रखना है कि फोन में जब तक बैटरी 50 फीसदी से कम न रह जाए तो तब तक फोन को रिचार्ज ना करें। कई बार लोग फोन फुल चार्ज होने के बाद भी चार्जर में लगा रहने देते हैं और इससे भी फोन की बैटरी जल्दी-जल्दी खत्म होने लगती है।