spot_img
Wednesday, September 10, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Smartphone Tips and Tricks: फोन के साथ भूलकर भी ना करें ये गलतियां, समय से पहले फोन हो जाएगा खराब!

Smartphone Tips and Tricks: आजकल स्मार्टफोन का इस्तेमाल बच्चों से लेकर बड़ों तक लगभग सभी करते हैं। इसके जरिए ज्यादातर कामों को आसानी से किया जा सकता है मतलब फोन सिर्फ बात करने के लिए ही नहीं बल्कि कई बाकी कामों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसे जरूरी दस्तावेजों को सेव करने से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए फोन काफी जरूरी हो गया है।

अब जैसे फोन का इस्तेमाल बढ़ गया है तो इसके साथ ही इसमें कई तरह की समस्या भी शुरू हो जाती है। हालांकि इसमें कुछ हमारी गलतियां भी होती हैं जिससे फोन समय से पहले खराब होने लगता है। इसी कड़ी में आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते समय नहीं करना चाहिए ताकि आप अपने फोन के समय से पहले खराब होने से पहले बचा सके।

भूलकर भी ना करें ये गलतियां

एक सवाल ये है कि अगर आपको अपना फोन साफ करना होता है तो आप क्या करते हैं? अगर फोन को साफ करने के लिए किसी भी चीज का इस्तेमाल कर लेते हैं तो ऐसा ना करें। दरअसल फोन को क्लीन करने के लिए सही टूल का इस्तेमाल करें ताकि फोन डैमेज होने से बच सकेगा।

स्मार्टफोन को खराब होने से बचाने के लिए इसमें उतने ही ऐप्स होने चाहिए जिनका आप इस्तेमाल करते हैं। कभी भी फोन में हद से ज्यादा ऐप्स को डाउनलोड नहीं करना चाहिए क्योंकि आपके ऐसा करने से फोन की बैटरी पर काफी बुरा असर पड़ता है और इससे फोन हीट होने लगता है जिसका फटने का भी डर हो सकता है।
कभी भी फोन को क्लीन करने के लिए वॉटर बेस्ड क्लीनर का यूज ना करें क्योंकि ऐसा करने से फोन को साफ करने पर इंटरनल पार्ट्स को नुकसान हो सकता है।
आपने देखा होगा कि फोन के कई पोर्ट हैं जिनका इस्तेमाल बड़ी सावधानी के साथ करना चाहिए। अगर आपके फोन में किसी तरह की कोई गंदगी जमा हो जाती है तो उसे खुद साफ ना करें बल्कि किसी फोन क्लीनर प्रोफेशनल से ही साफ करवाएं।
स्मार्टफोन का लगातार इस्तेमाल ना करें अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे फोन के मदर बोर्ड पर बुरा असर पड़ता है। बेहतर होगा कि आप फोन का इस्तेमाल रुक-रुककर करें, फोन की स्क्रीन को बीच-बीच में बंद जरूर करें।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts