spot_img
Wednesday, October 22, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Oukitel WP21: मार्केट में हो गई है 9800mAh की बैटरी वाले स्मार्टफोन की एंट्री, 66W की फास्ट चार्जिंग को करता है सपोर्ट

    Oukitel WP21: अगर आपको फोन की बैटरी को लेकर समस्या है तो एक शानदार फोन मार्केट में आ गया है। जी हां, Oukitel ने अपना नया फोन WP21 लॉन्च कर दिया है जो कि एक रग्ड फोन है और इस फोन में बेहद दमदार बैटरी दी गई है।  इस फोन का नाम है Oukitel WP21 और इसकी बाकी खासियतों की बात करें तो इसमें एक दूसरी स्क्रीन भी दी गई है जिसमें कई तरह के नोटिफिकेशन दिखते हैं। तो चलिए इस जंबो बैटरी वाले फोन की खासियत जान लेते हैं।

    Oukitel WP21 की स्पेसिफिकेशन

    Oukitel WP21 में आपको 6.78 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है।

    इस फोन की दूसरी स्क्रीन राउंड स्टाइल में है जो कि पीछे की तरफ है।
    दूसरी स्क्रीन में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर मिलता है और इसका इस्तेमाल आप कैमरा व्यू फाइंडर के अलावा नोटिफिकेशन और म्यूजिक कंट्रोल के लिए भी कर सकते हैं।
    साथ ही इसमें आपको कई वॉच फेसेज भी मिलते हैं।
    फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का Sony IMX 686 सेंसर है जिसके साथ 20 मेगापिक्सल का नाइट विजन मॉड्यूल मिलता है।
    खास बात ये है कि Oukitel WP2 को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 और IP69K की रेटिंग मिली है।
    Oukitel WP21 को पावर देने के लिए 9800mAh की बैटरी दी गई है।

    Oukitel WP21  की कीमत

    कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी पर 12 घंटे का वीडियो प्लेबैक है। इस फोन से केबल के आप दूसरे फोन को भी चार्ज कर सकते हैं। आपको Oukitel WP21 में 12 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। अगर Oukitel WP21 की कीमत की बात करें तो 280 डॉलर यानी करीब 22,825 रुपये है। यानि फोन इतनी सारी खासियतों के साथ बजट में भी है।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts