spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Smartphones: Google Pixel 7 सीरीज के फीचर्स लीक, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी इतनी बैटरी लाइफ

    Google Pixel Smartphones: गूगल जल्द ही भारत समेत Global Market में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी अगले महीने की शुरुआत में Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro लॉन्च करेगी। दोनों ही स्मार्टफोन पिक्सल 6 सीरीज के सक्सेसर होंगे। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही इन हैंडसेट्स के कुछ स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं।

    इसमें खास बात है कि ये कंपनी का खुद डेवलप किया गया है प्रोसेसर होगा, जिसमें बेहतर AI एक्सपीरियंस देने में मदद मिलती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में बेहतर फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।स्मार्टफोन के कई फीचर्स लीक हुए हैं, लेकिन कंपनी ने Officially इनकी जानकारी नहीं दी है।

    क्या हो सकते हैं फीचर्स? 

    GooglePixel 7 में 6.3-inch का Display मिल सकता है, जो full-HD+ OLED स्क्रीन होगी
    इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट होगा
    प्रो वेरिएंट यानी Pixel 7 Pro में 6.7-inch का QHD+ OLED पैनल दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगाz
     इस सीरीज में Tensor G2  प्रोसेसर मिलेगा
     फोन में 12GB RAM
    Titan M सिक्योरिटी
    50MP के मेन लेंस वाला कैमरा मिलेगा, जिसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है

    बात करें इसके प्रो वेरिएंट की तो कंपनी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देगी, जिसमें इन दो लेंस के साथ 48MP का एक और लेंस मिलेगा। फ्रंट में 11MP का सेल्फी कैमरा होगा। Google Pixel 7 सीरीज में 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट का ऑप्शन मिलेगा।

    वहीं इसके Standard Varient में 4700mAh की बैटरी होगी, जबकि Pro Varient में कंपनी 5000mAh की बैटरी दे सकती है। खास बात ये है कि दोनों ही फोन 30W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे। 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts