spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Smartphones: इस साल अरबों फोन हो जाएंगे कबाड़, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

    Smartphones: स्मार्टफोन से जुड़ी एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। इस साल के आखिर तक 5.3 अरब स्मार्टफोन या मोबाइल फोन बेकार हो जाएंगे, इसमें से केवल कुछ को ही ढंग से डिस्पोज किया जाएगा। WEEE यानि वेस्ट इलेक्ट्रिक्ल और इलेक्ट्रॉनिक्स इक्विपमेंट फोर्म ने एक सर्वे किया था जिसमें ये जानकारी सामने आई है।

    सर्वे इसलिए किया गया था कि किस वजह से लोग इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को रिपेयर या रिसाइकिल कराने नहीं लाते हैं।

    यहां हुआ है सर्वे

    जो सर्वे हुआ है वो जानकारी पुर्तगाल, नीदरलैंड, इटली, रोमानिया और स्लोवेनिया में हुए सर्वे और एक UK के अलग सर्वे के आधार पर दी गई है। इसमें यूरोप के 5 देशों के 8,775 घरों ने हिस्सा लिया है। इन घरों में स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, इलेक्ट्रिक टूल्स, हेयर ड्रायर, टोस्टर और दूसरे अप्लायंस मौजूद हैं।

    सबसे ज्यादा बेकार पड़े हैं प्रोडक्ट्स

    इन डिवाइसेस में गोल्ड, कॉपर, सिल्वर और दूसरे रिसाइकिल कंपोनेंट होने के बाद भी ज्यादातर घरों की अलमारी, ड्रॉअर और गराज में पड़े रहेंगे। कुछ को डस्टबिन में डाल दिया जाएगा लेकिन वे ठीक से डिस्पोज नहीं होंगे।

    यूरोप में बेकार पड़े टॉप 5 इक्विपमेंट में सबसे ज्यादा छोटे इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स, एक्सेसरीज जैसे हेडफोन, रिमोट कंट्रोल और बाकी घरेलू इक्विपमेंट हैं।

    जून से सिंतबर तक का है ये डेटा

    सर्वे में जून 2022 से सितंबर 2022 का डाटा है जिसमें छोटे इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इक्विपमेंट, मोबाइल और स्मार्टफोन शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक LED लैम्प्स कबाड़ होने वाले प्रोडक्ट्स की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दुनियाभर में ई-वेस्ट का क्या हाल होगा।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts