spot_img
Saturday, September 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

SmartWatch: ये स्मार्टवॉच बताएगी कितनी पी है शराब,करेगी इतने सारे काम

SmartWatch: स्मार्टवॉच का चलन तो बढ़ ही गया है लेकिन मार्केट में ऐसी स्मार्टवॉच आ रही है जिससे पता चल जाएगा कि शख्स ने कितनी शराब पी है। दरअसल चीनी मीडिया में खबर है कि BYD स्मार्टवॉच के पेटेंट को मंजूरी मिल गई है। स्मार्टवॉच के विकास में इसे अहम कदम बताया जा रहा है। बता दें कि BYD स्मार्टवॉच पेटेंट के डिजाइन से पता चला है कि ये कई स्वास्थ सेंसर्स के साथ आएगी। इसके अलावा इस वॉच में ये भी पता लग सकेगा कि सामने वाले ने कितनी शराब पी है। वॉच में हार्ट रेट, बॉडी टेम्परेचर, ब्लड ऑक्सीजन और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग भी शामिल है।

2021 में होनी थी लॉन्च

इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि BYD स्मार्टवॉच 2021 में लॉन्च होगी। इसमें कार को अनलॉक, स्मार्ट इग्निशन और कंफर्टेबल एंट्री के साथ-साथ कार का टेलगेट खोलना शामिल है लेकिन वॉच लॉन्च नहीं हुई और BYD ने भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी। वॉच के नए पेटेंट में डिजाइन को भी दिखाया गया है। वैसे तो वॉच दिखने में नॉर्मल नजर आ रही है लेकिन दिखने में ये बिल्कुल Apple Watch जैसी है।

लॉन्च डेट का कुछ पता नहीं

अल्कोहल डिटेक्शन वाली BYD स्मार्टवॉच की लॉन्च डेट के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। नई स्मार्टवॉच BYD कारों के अनुकूल होने की उम्मीद है। इस वॉच के आते ही बाकी कंपनियों में खलबली मच जाएगी।

बता दें कि वॉच के पेटेंट को मंजूरी मिल गई है जिससे साबित होता है कि BYD स्मार्टवॉच जल्द मार्केट में लॉन्च हो सकती है। वॉच में जो नई टेक्नोलॉजी आ रही है उसकी ज्यादा चर्चा है जो कि अल्कोहल डिटेक्शन फंक्शन है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts