spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Smartwatches under 1500: खरीदना चाहते हैं स्टाइलिश लुक और लेटेस्ट फीचर्स वाली स्मार्टवॉच, Amazon Sale में मिल रहा है जब का डिस्काउंट

    Smartwatches under 1500: आजकल स्मार्टवॉचेस जरूरी फैशन एक्सेसरीज बन चुकी हैं। ये ना सिर्फ आपकी स्टाइल को बढ़ाती है बल्कि इससे कई सारे काम आसान हो जाते हैं। खास बात ये है कि आप इसमें अलार्म, रिमाइंडर लगा सकते हैं, सोशल मीडिया के नोटिफिकेशन ले सकते हैं और सबसे जरूरी है कि हेल्थ और फिटनेस ट्रैकर फीचर से आप अपनी हेल्थ और फिटनेस पर भी नजर रख सकते हैं।

    ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक बढ़िया स्मार्टवॉच सर्च कर रहे हैं तो कुछ Smartwatches under 1500 मिल रही है। जो लेटेस्ट फीचर्स से लैस हैं और दिखने में बेहद अट्रैक्टिव हैं। ये रही लिस्ट…

    TIMEX SMART Full Touch स्मार्टवॉच

    ये स्मार्टवॉच आपको अमेजन पर 1500 रुपये से भी कम में मिल जाएगी। इसमें 1.55 इंच का बड़ा, फुल कैपेसिटिव कलर टच डिस्प्ले दिया गया है। ये टैप और स्वाइप्स को सपोर्ट करता है। बैटरी की बात करें तो 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और 9 दिनों तक का बैकअप देती है। स्मार्टवॉच में टेंपरेचर सेंसर है जिससे आप बॉडी टेंपरेचर का साथ हार्ट रेट मॉनीटर, स्लीप ट्रैकर जैसे एडवांस फीचर्स भी पा सकते हैं।

    STRAND BY OBAKU (Android & iPhone) स्मार्टवॉच

    ये स्मार्टवॉच किसी भी एंड्रॉयड और ios स्मार्टफोन के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाती है। इसमें बॉडी टेंपरेचर, हार्ट रेट मॉनीटर, एक्टिविटी ट्रैकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आप अपने स्मार्टफोन पर आने वाले सारे कॉल, मैसेज और सोशल मीडिया नोटिफिकेशन इस पर ले सकते हैं।

    BFIT ACEx Spo2 स्मार्टवॉच

    इस वॉच पर फिलहाल हैवी डिस्काउंट मिल रहा है जिसमें 100 से ज्यादा वॉच फेसेज दिए गए हैं। इसकी खासियत ये है कि आप अपने हर दिन के ड्रेस के हिसाब से वॉच फेसेज को सेलेक्ट कर सकते हैं। आपको इसमें 1.4 इंच का कलर, टच एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसकी बैटरी लाइफ 5 दिनों तक की है।

    TIMEX SMART 2 स्मार्टवॉच

    ये स्मार्टवॉच बेहद खूबसूरत है। इसमें आपको ब्लैक कलर का स्क्वॉयर केस दिया गया है। साथ ही व्हाइट कलर का स्ट्रैप है जो ब्लैक केस के साथ काफी शानदार लगता है। 1.55 इंच का कलर डिस्प्ले दिया गया है। बाकी सारे फीचर्स के साथ टेंपरेचर सेंसर भी है जिससे आप बॉडी टेंपरेचर की जानकारी ले सकते हैं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts