spot_img
Thursday, August 28, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Solar Fan DC Fan: इस पंखे से नहीं आएगा बिजली का बिल, हवा इतनी तेज कि उड़ा देगा चादर

Solar Fan DC Fan: गर्मी हो या सर्दी बिजली का बिल हर मौसम में जेब पर असर डालता ही है। सर्दी में जहां हीटर आपका बिजली का बिल बढ़ा देता है तो वहीं गर्मी में पंखे,कूलर और एसी से बिजली का बिल बढ़ जाता है। लेकिन आज हम आपके लिए बिना बिजली से चलने वाला पंखा लेकर आए हैं। ये बिना बिजली का पंखा आपकी गर्मी को दूर भगा सकता है | एक रिचार्ज बैटरी बाला पंखा हैं और इसके अलावा और भी ऐसे कई पंखे हैं जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं।

सेमेस्ट सोलर डीसी फैन

अगर आप कम कीमत में बिना बिजली के चलने वाला सोलर फैन खरीदना चाहते हैं तो ये डीसी पोर्टेबल सोलर फैन आपको सिर्फ 294 रुपये में मिल जाएगा | इस सोलर फैन में 12 वोल्ट की बैटरी मिलती है जिससे आप सीधे सोलर पैनल के चला सकते हैं। आप चाहें तो इस फैन को कार, जेसीबी में भी लगा सकते हैं।

CELL Mini रिचार्जेबल फैन

अगर बिना बिजली के चलने वाले पंखे की बात करें तो ये भी ऐसा ही पंखा है। इस पंखे में 180 degree घूमने की फैसिलिटी मिलती है। इस पंखे की बुलेट एलमुनियम से बनी है | इस पंखे आप आसानी से कैरी कर सकते हैं। अगर बात करें पंखे के बैकअब की तो 4 से 5 घंटे का बैकअप मिलता है यानी 4 से 5 घंटे तक इस पंखे को बिना बिजली के इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही आपको इस पंखे पर 6 महीने की वारंटी मिलती है।

CELL Mini रिचार्जेबल फैन की कीमत

अब आखिर में बात आती है रिचार्जेबल बैटरी फैन की कीमत की। ये आपके बजट में है। इस पंखे की कीमत सिर्फ 1349 है जिसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपाकार्ट से आसानी से खरीदा जा सकता है

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts