spot_img
Monday, August 25, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Solar Power: 443रुपये का ये डिवाइसकर देगा बिजली Free, जितना मर्जी चलाएं लाइट

Solar Power: मार्केट में सोलर पावर से चलने वाले तमाम गैजेट्स मौजूद हैं और इनका इस्तेमाल आप अपने घर में भी कर सकते हैं। सोलर पावर के आ जाने से आपको आपको बिजली बिल से काफी राहत मिल सकती है। इनमें से कुछ प्रोडक्ट्स इतने सस्ते हैं जिनकी कीमत के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। ऐसा ही एक प्रोडक्ट हैं जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं और इसके बारे में जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल ये प्रोडक्ट बेहद दमदार है जो आपके घर की बिजली का बिल जीरो करवा सकता है।

कौन सा है ये प्रोडक्ट

तो यहां पर जिस प्रोडक्ट के बारे में बात की जा रही है उसका नाम hardoll LED Waterproof Fence Solar Light Lamp है। ये प्रोडक्ट बेहद ही किफायती है और सूरज से एनर्जी लेकर चलता है यानि इसे बिजली की जरूरत नहीं बल्कि ये तो बिजली देता है। बता दें कि ये एक ऑटोमैटिक सोलर पावर्ड लाइट है जिसका इस्तेमाल आप अपने घर में कहीं पर ही कर सकते हैं और ये प्रोडक्ट बेहद ही हल्का है। खास बात है कि ये पूरी तरह से ऑटोमैटिक है क्योंकि इसमें लाइट सेंसर लगा हुआ है। जिसकी मदद से ये अन्धेरा होते ही लाइट अपने आप जल जाती है। इसमें एक बैटरी और सोलर पैनल लगा हुआ है जिसकी मदद से ये सनलाइट को स्टोर पर लेता है।

क्या है इस प्रोडक्ट की खासियत

अगर बात करें खासियत की तो

इस प्रोडक्ट में आपको 5.5V, 200mA 0.3W solar panel मिलता है।
 1.2V/ 600mAh बैटरी दी गई है जिससे ये लाइटिंग करती है।
 गार्डन लाइट्स के तौर पर इसका इस्तेमाल करेंगे तो इसे ऑन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसकी कीमत भी सिर्फ 443 रुपये है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts