Summer Useful Tips: अब सर्दी का मौसम तो गया। जिस तरह से सर्दी में ठंड भगाने के लिए हीटर का इस्तेमाल किया जाता है ठीक उसी तरह ज्यादा गर्मी होने पर सबसे पहले ख्याल आता है एसी का। जी हां गर्मियों में ठंडी चीजें खाने और पीने के अलावा हमें ठंडी हवा की भी जरूरत होती है जो सच में गर्मियों में हमारी सबसे जरूरी जरूरतों में से एक होती है।
अब ठंडी हवा की बात हुई है तो एसी ही याद आया होगा और आए भी क्यों ना आखिर तपती गर्मी में एसी का इस्तेमाल भी काफी बढ़ जाता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसी को हद से ज्यादा यूज करने पर हमारे लिए मुसीबतें बढ़ सकती हैं? गर्मियों में आपने भी अगर एसी फटने या उसमें आग लगने की खबरे सुनी है तो बता दें कि इसका कारण कुछ लापरवाही ही होती है।
इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसी समर टिप्स लेकर आए हैं जिसके तहत एसी ब्लास्ट होने का कारण पता चल सकता है और आप भी इस तरह की दुर्घटना से बचे रह सकते हैं।
AC फटने का मुख्य कारण ?
वैसे तो एसी ब्लास्ट होने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन इनमें से एक बिजली का सही तरह से सप्लाई ना होना भी है। दरअसल पावर सप्लाई में रुकावट आने या सही तरह से काम ना करने पर AC ब्लास्ट हो सकता है क्योंकि इस दौरान एसी पर ज्यादा लोड पड़ता है और वो गर्म होकर फट सकता है।
AC ब्लास्ट से बचने के टिप्स
आंधी-तूफान की स्थिति में एसी को अनप्लग करें।
समय-समय पर एयर फिल्टर को साफ करते रहें।
नियमित तौर पर वायर्स की जांच भी करना जरूरी है।
हद से ज्यादा देर तक एसी ना चलाएं।
ओवर हीटींग भी एक कारण?
अगर एक सिंपल सा कारण देखें तो एसी में ज्यादा गंदगी होने से ओवरहीटिंग की समस्या होती है क्योंकि जब इसमें धूल जम जाती है तो ठंडी हवा आनी बंद हो जाती है और फिर एसी पर दवाब पड़ता है तो वो गर्मी को बाहर नहीं निकाल पाता है। इसकी वजह से ओवरहीटिंग की समस्या होती है और फिर शॉर्ट सर्किट होकर एसी फटने का खतरा हो सकता है।