spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Surya Nutan: अब बिना बिजली और गैस के बना सकेंगे खाना, आज ही घर ले आएं ये स्टोव

Surya Nutan: पिछले कुछ साल में रसोई गैस की कीमत में जोरदार इजाफा किया गया है। मौजूदा समय में 14.2 किग्रा LPG गैस सिलेंडर की कीमत 1,050 रुपये है। ऐसे में सोलर स्टोव सूर्य नूतन (Surya Nutan) एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है जिसे सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की तरफ से लॉन्च किया गया है। इस स्टोव की खास बात ये है कि ये बिना बिजली और गैस के खाना पकाया जा सकता है।

 Surya Nutan स्टोव की कीमत

सूर्य नूतन सोलर स्टोव की कीमत की बात करें तो इसका बेस वैरिएंट 12,000 रुपये में मिलता है जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 23,000 रुपये है। खास बात ये है कि सरकार की तरफ से इस सोलर स्टोव पर सब्सिडी दी जा सकती है।

Surya Nutan की खास बात

अगर हम Surya Nutan की खास बात करें तो का सोलर स्टोव है। सूर्य नूतन स्टोव का पेटेंट इंडियन ऑयल कंपनी के पास है।

बिना धूप करेगा काम

सूर्य नूतन सोलर स्टोव सूर्य ऊर्जा से चलने वाला स्टोव है। जिसे धूप में रखने की जरूरत होगी। बता दें कि ये एक रिचार्जेबल सोलर स्टोव है जिसे सूर्य की रोशनी न होने के बाद भी इस्तेमाल किया जा सकता है। सूर्य नूतन स्टोव (Surya Nutan Stove) स्पिलिट एसी की तरह काम करता है जिसकी एक यूनिट को धूप में रखा होता है तो वहीं दूसरी यूनिट को किचन में फिक्स्ड कर दिया जाता है। इसी तरह इस पर आसानी से काम किया जाता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts