spot_img
Saturday, May 10, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Tecno Phantom V2 Fold: दमदार बैटरी के साथ आ रहा नया फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानें क्या मिलेगा खास

Tecno Phantom V2 Fold: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो (Tecno) जल्द ही अपना एक फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही दमदार बैटरी भी प्रदान कराई जाएगी. दरअसल कंपनी जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन Tecno Phantom V2 Fold को बाजार में उतारने वाली है. इस फोन में आपको बड़ा डिस्प्ले भी देखने को मिल जाएगा.

Tecno Phantom V2 Fold Specs

आपको बता दें कि Tecno के नए मुड़ने वाले फोन को AE10 मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच डेटाबेस पर स्पॉट किया गया है. इस स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक Dimensity 9000+ चिपसेट प्रोसेसर दिया जाएगा. वहीं इस स्मार्टफोन में 12GB का रैम भी उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा.

वहीं इस फोन (Foldable Smartphone) में दो डिस्प्ले प्रदान कराया जाएगा. इसका पहला डिस्प्ले 7.65 इंच का एलटीपीओ एमोलेड प्राइमरी डिस्प्ले प्रदान कराया जाएगा. वहीं बाहर की स्क्रीन 6.42 इंच का फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है. ये दोनों डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. वहीं इस स्मार्टफोन में 12जीबी रैम के साथ 512 जीबी UFS 3.1 का इंटरनल स्टोरेज भी मिल जाएगा.

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट टेलीफोटो कैमरा और एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी मिल जाएगा. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 16जीबी का फ्रंट कैमरा भी मिल जाएगा. पॉवर की बात करें तो इस नए फोल्डेबल स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी प्रदान कराई जाएगी जो 45 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करने में सक्षम होगा.

कितनी होगी कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल टेक्नो ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी अपने इस फोन को करीब 90 हजार रुपए तक कि शुरूआती कीमत में मार्केट में उतार सकती है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts