spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Thermostatic Kettle 2 Pro: शाओमी लेकर आया डिजिटल LED डिस्प्ले वाली इलेक्ट्रिक केटल, जानें इसके फीचर्स और कीमत

Thermostatic Kettle 2 Pro: शाओमी ने मिजिया थर्मोस्टैटिक केटल 2 प्रो लॉन्च किया है। जिसकी कैपेसिटी 1.7 लीटर है और इसमें कंपनी ने डिजिटल LED डिस्प्ले दिया है। शाओमी की नई केटल की खास बात ये है कि ये 24 घंटे तक हीट प्रिजर्वेशन डिलीवरी करती है। इसके अलावा और भी कई सारे फीचर्स हैं जिन्हे आप नीचे पढेंगे…

हीट प्रिजर्वेशन एडस्ट करने की सुविधा

बता दें कि Xiaomi की MIJIA Thermostatic Kettle 2 Pro में स्टेप-लेस टेम्प्रेचर एडजस्टमेंट का ऑप्शन दिया गया है।

Mijia ऐप का इस्तेमाल कर एडजस्टमेंट को कस्टमाइज्ड भी किया जा सकता है।
मिजिया ऐप यूजर्स को पहले टेम्प्रेचर सेट करने और जरूरत के मुताबिक हीट प्रिजर्वेशन एडस्ट करने की सुविधा मिलती है।
हीट एडजस्टमेंट टाइम को 24 घंटे तक बढ़ाया जा सकता है।

हालांकि फिलहाल कंपनी ने मिजिया थर्मोस्टैटिक केटल 2 प्रो को चीन में लॉन्च किया है लेकिन जल्द ही इसे दुनिया के दूसरे मार्केट्स में भी लॉन्च किया जा सकता है।

मिलता है हाई टेम्प्रेचर फ्यूज प्रोटेक्शन

जानकारी के लिए बता दें कि MIJIA Thermostatic Kettle 2 Pro में अलग-अलग इंटेलीजेंट वॉटर हीटिंग ऑप्शंस है जिसमें जरूरत के हिसाब से केटल में टैप वॉटर मोड और प्योर वॉटर मोड दिए गए हैं। साथ ही इसमें ट्रिपल पावर प्रोटेक्शन, ड्राई हीटिंग और वॉटर के लिए ऑटोमैटिक पावर ऑफ दिया गया है। अगर कीमत की बात करें तो इस केटल की कीमत 199 युआन यानि भारतीय रुपये के हिसाब से करीब 2200 रुपये है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts