spot_img
Monday, August 25, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Water Spray Mist Fan: गर्मी में बड़े काम की चीज है ये फैन, हवा के साथ फेंकेगा पानी की बौछार

Water Spray Mist Fan: गर्मी से हाल-बेहाल लोग घर में तो पंखे-कूलर-एसी का मजा लेते हैं। घर में बैठे ठंडी हवा खाते हैं और गर्मी से राहत मिल जाती है लेकिन इस चिलचिलाती गर्मी में ऐसा कुछ चाहिए जिसे जहां चाहें वहां ठंड़ी हवा मिल सके। क्योंकि घर से बाहर गर्मी और पसीना से बुरा हाल हो जाता है। इसी कड़ी में टू इन वन वॉटर स्प्रे मिस्ट फैन मार्केट में आ गया है जो आपकी पॉकेट में बिल्कुल फिट हो सकता है। इसकी कीमत जानकर और भी हैरान रह जाएंगे।

कौन-सा है ये वॉटर स्प्रे फैन

दरअसल जिस फैन की हम बात कर रहे हैं उसका नाम 2 in 1 Water Spray Mist Fan Electric USB Rechargeable Handheld Mini Fan है जो आपकी पॉकेट में फिट हो जाता है और हवा के मामले में एसी को भी फेल कर दे। आपको ये फैन सफेद रंग में मिलेगा।

 

यह भी पढ़ें :-ये टिप्स AC का बिल कर देंगे आधा,20 से 30 परसेंट बिजली की कम खपत होगी

 

 

वॉटर स्प्रे फैन की खासियत

खासियत की बात करें तो इस फैन में 2 ब्लेड दिये गए हैं। हालांकि इसमें हवा की सेटिंग्स नहीं है और ये फैन 50वॉल्ट में आता है। प्रोडक्ट के साथ किसी तरह की गारंटी नहीं मिलती है। वॉटर स्प्रे फैन का साइज 10 इंच है जो भारत में किसी भी साइट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये एक रिचार्जेबल फैन है।वॉटर स्प्रे फैन की कीमत

बात करें अगर कीमत की तो इस फैन की कीमत ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर सिर्फ 329 रुपये है, जिसे अगर आप खरीदते हैं तो आपको फ्री डिलीवरी दी जा रही है।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts