spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Foldable Fan: पर्स में फिट हो जाता है ये छोटू फैन, बिना बिजली के गर्मी में देता है गजब की ठंडक

    Foldable Fan: गर्मियों के मौसम में एयर कंडीशनर और कूलर की डिमांड बहुत बढ़ जाती है। इस वजह से इनकी कीमत भी अचानक बढ़ जाती है। यदि आप भी कोई नया एसी या कूलर खोज रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ नए विकल्प लेकर आए हैं। वास्तव में, ये नए तरीके का पंखा है, जिसे आप फोल्ड करके कहीं भी रख सकते हैं।

    Adonai Folding Fan

    एडोनाई फोल्डिंग फैन वो उपकरण है जिसे कई लोग चाहते हैं। इसकी कीमत 1,899 रुपए है। आप इसे 37% छूट के बाद सिर्फ 1,198 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके अलावा कई छूट ऑफर के बाद इसे और भी सस्ते में आर्डर किया जा सकता है।

     

     

    यह भी पढ़ें :-बिना बिजली के चलता है ये फ्रिज, गर्मी में देगा ठंडा पानी और आपको रखेगा कूल

     

    आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि ये लाइट बंद होने के बावजूद काम करता है और इसका कूलिंग भी बहुत अच्छा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसमें बैटरी लगी होती है। अगर इस पंखे की बैटरी पूरी चार्ज हो जाएगी तो बिजली के बिना भी घंटों तक हवा का मजा लिया जा सकता है। इसे चार्ज करने के लिए आपको USB की जरूरत होगी।

    खास बात ये है कि इस फैन को आप आसानी से फिट कर सकते हैं यानि किसी इंजीनियर की मदद की जरूरत नहीं होगी। इसे दीवार या टेबल पर कहीं भी फिट कर सकते हैं। फैन में बटन कंट्रोल विकल्प भी होता है। इसकी हवा भी बहुत तेज होती है। पत्तियां प्लास्टिक की होने के कारण इसकी स्पीड भी तेज होती है।

    यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts