spot_img
Monday, October 27, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Twitter Blue Tick Price: इस भारतवंशी ने Elon Muskको दिया कमाई का आईडिया, अब ब्लू टिक वालों को करना होगा भुगतान

    Twitter Blue Tick Price:  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) की कमान हाल ही में Elon Musk ने संभाली है और गद्दी पर बैठके ही वो एक्शन मोड़ में हैं।  टेस्ला के CEO एलन मस्क ने सबसे पहले भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को कंपनी से निकाला था लेकिन एक बार फिर मस्क ने एक भारतीय मूल के ही शख्स पर अपना भरोसा जताया है। जानकारी सामने आ रही है कि ट्विटर के जरिए कमाई का आईडिया इस भारतीय मूल के शख्स ने ही दिया है उनका नाम श्रीराम कृष्णन (Sriram Krishnan) है।

    बता दें कि  एलन मस्क ने श्रीराम कृष्णन (Sriram Krishnan) को कई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। श्रीराम कृष्णन ने 2001 से 2005 के बीच अन्ना यूनिवर्सिटी के SRM इंजीनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। ग्रेजुएशन के बाद श्रीराम अमेरिका चले गए। सिर्फ 21 साल की उम्र में वो Microsoft के लिए काम कर रहे थे। फिलहाल ये वेंचर कैपिटल फर्म आंद्रेसेन होरोविट्ज़ (a16z) के पार्टनर हैं।

    ट्विटर से पहले से है श्रीराम कृष्णन का नाता

    दरअसल माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाले श्रीराम कृष्णन 2017 में ट्विटर के साथ थे। उस वक्त वे ट्विटर के कोर कंस्यूमर प्रोडक्ट टीम को लीड करते थे और उस समय में यूजर्स की वृद्धि 20 प्रतिशत से ज्यादा हुई थी। इसके अलावा श्रीराम कृष्णन Yahoo!, Facebook, माइसक्रोसॉप्ट और Snap में काम कर चुके हैं। फेसबुक में भी मोबाइल एड का क्रेडिट श्रीराम कृष्णन को ही जाता है। और अब मस्क को भी कमाई का आइडिया इन्ही ने दिया है।

    कैसे हुई दोनों की मुलाकात

    बात 30 अक्टूबर की है जब श्रीराम कृष्णन ट्विटर के मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को में थे। इसके एक दिन बाद यानि 31 अक्टूबर को कृष्णन ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा कि वे अस्थायी रूप से एलन मस्क की हेल्प कर रहे थे। दरअसल फरवरी 2021 में एलन मस्क क्लब हाउस, द गुड टाइम्स शो पर कृष्णन से मिले थे।

    ब्लू टिक के लिए हर महीने देने होंगे इतने रुपये

    अब ट्विटर में आए दिन बदलाव हो रहे हैं तो इसके नए मालिक एलन मस्क ने अब ट्विटर पर ब्लू टिक के पैसे चुकाने का ऐलान कर दिया है। अब जिनके पास ब्लू चेकमार्क है या नहीं है वह बकवास है। $8/माह में सभी को ब्लू टिक मिलेगा।इसके अलावा मस्क ने और भी कई घोषणाएं की जैसे…

    रिप्लाई, मेंशन और सर्च में प्राथमिकता, जो स्पैम/स्कैम से निपटने के लिए आवश्यक है।

    लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट करने की क्षमता होगी।

    आम यूजर के मुकाबले आधे विज्ञापन देखने को मिलेंगे।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts