spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Vi Family Plan: एक रिचार्ज में फैमिली के 5 लोगों को मिलेगी फुर्सत, सालभर फ्री चलाएं Netflix

    एक फैमिली में हर किसी के पास अपना पर्सनल फोन है तो जाहिर है कि रिचार्ज भी पर्सनल ही करना होता है। लेकिन अगर अलग-अलग फैमिली मेंबर का रिचार्ज करा कर थक गए हैं तो आज हम आपको दो ऐसे प्लान्स बता रहे हैं जिसमें सिर्फ एक रिचार्ज में पूरी फैमिली का काम हो जाएगा। जी हां, इन प्लान के बाद अलग-अलग रिचार्ज कराने का झंझट खत्म।

    हम बात कर रहे हैं Vodafone Idea के REDX फैमिली पोस्टपेड प्लान्स के बारे में । इन फैमिली पोस्टपेड प्लान्स का मकसद है कि परिवार के हर मेंबर के लिए अलग-अलग मोबाइल बिल भरने की टेंशन कम की जा सके। इतना ही नहीं इन दोनो प्लान्स में अनलिमिटेड कॉल और डेटा के साथ कई सारे OTT बेनिफिट्स भी मिलते हैं। तो क्या हैं वो बेनिफिट्स जिन्हे आप अपने परिवार के लिए तुरंत खरीद सकते हैं।

    Vi REDX फैमिली पोस्टपेड प्लान्स
    वोडाफोन आइडिया के पास दो REDX प्लान हैं जिनकी कीमत 1699 रुपये और 2299 रुपये है। इन प्लान्स के बारे में डिटेल्स में जानें तो  1699 रुपये का प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, अनलिमिटेड डेटा और 3000 एसएमएस हर महीने के साथ देता है। ये बेनिफिट प्राइमरी कनेक्शन के लिए हैं। इसमें कुल तीन कनेक्शन दिए जाते हैं। सेकेंडरी कनेक्शन में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा के साथ-साथ 3000 एसएमएस प्रति माह भी मिलता है।

    बता दें कि प्राइमरी कनेक्शन को मुफ्त नेटफ्लिक्स सालाना मेंबरशिप, अमेजन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल पर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाई अड्डे के लाउंज तक पहुंच के साथ-साथ वीआई ऐप के अंदर छह महीने का फ्री हंगामा म्यूजिक और वीआई मूवीज और टीवी वीआईपी एक्सेस मिलता है। वहीं सेकेंडरी कनेक्शन को केवल प्राइमरी कनेक्शन के लिए बताए गए आखिरी दो बेनिफिट्स ही मिलते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि प्लान की कीमत में जीएसटी शामिल नहीं है।

    वोडाफोन आइडिया 2299 रुपये का पोस्टपेड प्लान 1699 रुपये के प्लान जैसा ही है। इसमें सारे फायदे साथ ही नियम और शर्तें बिल्कुल 1699 रुपये के प्लान के समान हैं। बस फर्क इतना है कि इसमें आपको 3 नहीं बल्कि 5 कनेक्शन मिलते हैं। एक कनेक्शन प्राइमरी कनेक्शन है जबकि बाकी सेकेंडरी कनेक्शन हैं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts