इंटरनेट और स्मार्टफोन के आने से सभी का लाइफस्टाइल बदल चुका है। इसका असर ये हो रहा है कि हमारा जीवन पूरी तरह ही बदल चुका है। इसी फैंसी लाइफस्टाइल के चलते बहुत से लोग फैंसी मोबाइल नंबर खरीदना चाहते हैं। जिस तरह से लोगों को गाड़ियों की नंबर प्लेट के लिए फैंसी नंबर लेने का शौक होता है, उसी तरह मोबाइल नंबर भी लेना चाहते हैं।
आमतौर पर वीआईपी नंबर के लिए आपको सामान्य कनेक्शन के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च करने होते हैं। कई बार तो VIP नंबर्स की नीलामी तक होती है, जिसमें नंबर के लिए बोली लगाई जाती है। ऐसा खासकर BSNL के VIP नंबर्स के साथ होता है। लेकिन अब सवाल है कि आप फ्री में VIP नंबर कैसे हासिल कर सकते हैं।
अब आपको फ्री में VIP नंबर हासिल करने के लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज देने की जरूरत नहीं है। अगर आप ऐसा नंबर लेना चाहते हैं, तो Vi ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
ऐसे मिलेगा VIP Mobile Number?
Vi ऐसे VIP नंबर ऑफर कर रहा है जिन्हे आप प्रीपेड या पोस्डपेड दोनों के लिए खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा यहां न्यू कनेक्शन कैटेगरी मिलेगी।इसमें आपको Fancy Number कैटेगरी पर क्लिक करना होगा, जहां आपको तय करना होगा कि प्रीपेड कनेक्शन चाहते हैं या फिर पोस्टपेड।
इसके बाद अगला स्टेप होगा आपका एरिया PIN Code और मोबाइल नंबर। अब आपको वो नंबर सर्च करना होगा, जिसे आप खरीदना चाहते हैं या फिर आप Vi की Free List से किसी नंबर को चुन सकते हैं। प्रीमियम नंबर के लिए आपको 500 रुपये की पेमेंट करनी होगी। पेमेंट के बाद कंपनी आपके घर पर SIM डिलीवर करा देगी।