spot_img
Saturday, May 10, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Vivo G2 5G: 8GB रैम के साथ आया विवो का जबरदस्त स्मार्टफोन, जानें क्या है खास

Vivo G2 5G: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी विवो (Vivo) ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन Vivo G2 5G को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाता है. विवो ने इस फोन में 8जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज भी प्रदान कराया है. वहीं इसमें आपको पॉवरफुल प्रोसेसर भी दिया गया है.

Vivo G2 5G Specifications

आपको बता दें कि विवो के Vivo G2 5G स्मार्टफोन में 6.56 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है. ये डिस्प्ले 90Hz का रिफ्रेश रेट देता है. साथ ही इसमें डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट प्रोसेसर भी प्रदान कराया गया है. इतना ही नहीं कंपनी ने इसे 8जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज वैरिएंट के साथ उतारा है.

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा प्रदान कराया है. सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पॉवर की बात करें तो इस नए फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 15 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

वहीं सिक्योरिटी के लिए इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. साथ ही ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में  डुअल सिम 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

Vivo G2 5G Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस फोन को चीनी मार्केट में लॉन्च किया है. वहीं कंपनी ने Vivo G2 5G स्मार्टफोन को 4 स्टोरेज वैरियंट में बाजार में उतारा है. फोन के 4GB रैम+128GB वैरियंट की कीमत 1,199 युआन करीब 13,998 रुपए, 6GB रैम+128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट कि कीमत 1,499 युआन यानी करीब 17,499 रुपए, 8GB रैम+128GB वैरिएंट की कीमत 1,599 युआन करीब 18,899 रुपए और इसके टॉप मॉडव 8GB रैम+256 जीबी वैरिएंट कि कीमत 1,899 युआन लगभग 22,445 रुपए तय की गई है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts