spot_img
Saturday, July 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Vivo Smartphone under 8k: बेहद कम कीमत पर वीवो ला रहा शानदार स्मार्टफोन, जान लें फीचर्स से लेकर सबकुछ

Vivo Smartphone under 8k: भारत में जल्द ही वीवो का किफायती स्मार्टफोन एंट्री करने वाला है, जिसकी कीमत 8000 रुपये से भी कम हो सकती है। हाल ही में कंपनी ने इस फोन को इंडोनेशिया में लॉन्च किया है और ये फोन है vivo y02 जो जबरदस्त फीचर्स और डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है।

भारत में कब लॉन्च होगा Vivo Y02

इसे लेकर एक टिपस्टर ने दावा किया है कि वीवो का वाई02 अगले हफ्ते तक भारत में लॉन्च होगा। Vivo अपना एंट्री-लेवल फोन Vivo Y02 को जल्द भारत में लॉन्च करेगा।

Vivo Y02 की कीमत और उपलब्धता

तो बता दें कि इस फोन में 3GB + 32GB स्टोरेज मिलेगा और दो कलर ऑप्शन्स ऑर्किड ब्लू और कॉस्मिक ग्रे में आप इसे खरीद सकेंगे। इसके बाद बात करें फोन की कीमत की तो 8000 से कम में पेश किया जा सकता है। इंडोनेशिया में ये फोन IDR 1,499,000 जो भारतीय मुद्रा के अनुसार करीब 7,800 रुपये में पेश किया गया है।

Vivo Y02 के स्पेसिफिकेशन

भारत से पहले इंडोनेशियन मार्केट में Vivo Y02 पेश किया जा चुका है जिसके चलते फोन के स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुके हैं।

तो फोन में 6.5-इंच IPS LCD डिस्प्ले होगा, जिसमें सामने की तरफ वॉटरड्राप नॉच भी मिलेगा।
फोन की स्क्रीन 720 x 1600 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और HD+ रिजॉल्यूशन के साथ होगी।

Vivo Y02 के फीचर्स

इस फोन में भारत में हेलियो P22 चिप प्रोसेसर पर काम करने के लिए Android 12 Go एडीशन दिया जाएगा। इस फोन में 4जी डुअल-बैंड वाई-फाई का सपोर्ट करेगा। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, जीपीएस और ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलेगा। ये आपको 32GB का स्टोरेज में मिलेगा जिसे बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी स्लॉट भी दिया जाएगा।

Vivo Y02 का कैमरा

Vivo Y02 स्मार्टफोन में सिंगल रियर कैमरा मिलेगा जो 8MP सेंसर के साथ होगा और इसके साथ LED फ्लैश लाइट होगी। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 5MP का सेल्फी शूटर दिया जाएगा।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts