spot_img
Thursday, August 21, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Vivo V21s 5G: लॉन्च हुआ वीवो का नया 5जी स्मार्टफोन, इसमें मिल रहा है 64मेगापिक्सल कैमरा

Vivo V21s 5G:  वीवो ने अपने एक नए बजट 5जी फोन Vivo V21s 5G को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल Vivo V21s 5G की लॉन्चिंग ताईवान में हुई है। इस फोन में आपको मीडियाटेक Dimensity 800U प्रोसेसर के साथ Android 12 दिया गया है साथ ही एमोलेड डिस्प्ले दी गई है।

Vivo V21s 5G की कीमत

Vivo V21s 5G में 11 की कीमत देखें तो ये फोन कंपनी ने बजट में पेश किया है जो 490 ताईवानी डॉलर यानी करीब 30,000 रुपये का है।

Vivo V21s 5G की स्पेसिफिकेशन

फोन को खरीदने से पहले उसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानना जरूरी होता है तो

V21s 5G में मीडियाटेक Dimensity 800U प्रोसेसर के साथ Android 12 बेस्ड FunTouch OS 12 है।
फोन में 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है।
6.44 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है 2404×1080 रिजॉल्यूशन के साथ मिल रही है।
फोन के रियर में तीन कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है,दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है।
कंपनी ने फोन के फ्रंट में 44 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम 5जी, ब्लूटूथ, डुअल बैंड Wi-Fi और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। Vivo V21s 5G में कम बजट में 4000mAh की बैटरी 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts