Vivo V30 Pro: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी विवो (Vivo) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन (Vivo Upcoming Smartphones) मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में आपको कई धांसू फीचर्स के साथ ही दमदार बैटरी भी देखने को मिलेगी. जी हां दरअसल विवो (Vivo 5G Smartphone) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन Vivo V30 और Vivo V30 Pro को बाजार में उतारने जा रही है. माना जा रहा है कि कंपनी का ये स्मार्टफोन का स्टाइलिश होनो वाला है.
Vivo V30 Pro Specifications
आपको बता दें कि वीवो इंडिया वीवो वी30 तथा वी30 भारत में लॉन्च करने वाली है. जानकारी के अनुसार ये स्मार्टफोन Zeiss Lens को सपोर्ट करेगा. इसके अलावा फोन में OIS Portrait Camera दिया जाएगा.
वहीं इसके साथ मोबाइल में Aura Light भी देखने को मिलेगी. वहीं ये स्लीम डिजाइन के साथ आने वाला है. वहीं वीवो वी30 प्रो को Punch-Hole स्टाइल वाली स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा. यह 3D Curved Display होगी.
Set your sails to get immersed in the serenity of Oceanic Blue hues with vivo V30 Pro. Coming soon.
Know more https://t.co/yMYvYk4Bmw#vivoV30Pro #ZeissMeetsvivo #BeThePro #DesignPro #PROtraits pic.twitter.com/NLHBeZJ2tO
— vivo India (@Vivo_India) February 25, 2024
दरअसल माना जा रहा है कि कंपनी के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की बड़ी स्क्रीन देखने को मिलेगी. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकती है. इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo V30 Pro में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 एमपी का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक 50 एमपी का पोर्टेट लेंस दिया जाएगा. इसके अलावा ये फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा. वहीं स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 आक्टाकोर प्रोसेसर से लैस होगा.
विवो इसे 12जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च कर सकती है. पॉवर के लिए स्मार्टफोन में 5,000एमएएच की दमदार बैटरी मिलेगी. ये बैटरी 80 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने इस आगामी स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है.