Vivo Y01A: दुनिया की जानी–मानी स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने अब नया स्मार्टफोन Vivo Y01A लॉन्च किया है, ये फोन Vivo Y01 का ही नया वैरिएंट है। इस स्मार्टफोन में कंपनी 6.5 इंच का एलसीडी एचडी+रिजॉल्यूशन सपोर्ट के साथ दे रही है। इसके अलावा Media Tek प्रोसेसर दिया गया है ताकि फोन स्मूथली चल सके।
क्या है फोन की खासियत
वीवो के इस नए फोन की खासियत की बात करें तो आपको इसमें 720×1600 पिक्सल के एचडी+रिजॉल्यूशन का सपोर्ट मिलता है।
फोन को अनलॉक करने के लिए फेस अनलॉक का फीचर मिलता है।
इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5,000 mAH की बैटरी दी गई है।
फोन के रियर में कैमरा स्क्वारिश है जिसमें 8MP का कैमरा, एलईडी फ्लैश के साथ है।
फोन का फ्रंट कैमरा 5MP का है।
इसके अलावा Vivo Y01A में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है साथ ही बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस भी मिलेगा। वहीं इस फोन की कीमत की बात करें तो ताइवान में इसकी कीमत 3,999 THB (112$) है जो भारतीय रुपये के अनुसार 9,125 रुपए है। फिलहाल कंपनी को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है और कंपनी की तरफ से अभी ये भी साफ नहीं है फोन भारत में कब लॉन्च होगा। कुल मिलाकर कम कीमत में दमदार फीचर के साथ ये फोन बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।