spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Vivo Y02 Launch Date: 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ वीवो का ये धांसू फोन, कीमत 8 हजार से कम

    Vivo Y02 Launch Date: वीवो का एक एंट्री-लेवल फोन जिसे इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। इसकी खास बात ये है कि ये मामूली स्पेसिफिकेशन्स और बेहतरीन डिजाइन के साथ आता है लेकिन फिलहाल इसे भारत में अभी तक नहीं खरीद सकते हैं। क्योंकि वीवो ने इंडोनेशिया के बाहर फोन की उपलब्धता के बारे में कुछ जानकारी नहीं दी है।

    बता दें कि नया वीवो Y02, Y01 का उत्तराधिकारी है जो साल 2022 की शुरुआत में ही लॉन्च किया गया था। देखा जाए तो एक साल से भी कम समय में आने वाला उत्तराधिकारी Y02, Y01 पर कई सुधार लाता है लेकिन ये वीवो Y02s फोन से कम पावरफुल है, जो कि अगस्त में लॉन्च किया गया था।

    Vivo Y02 की कीमत

    बता दें कि वीवो वाई02 को इंडोनेशिया में IDR1,499,000 की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो करीब 7,800 रुपये है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन आर्किड ब्लू और कॉस्मिक ग्रे रंग में आता है।

    Vivo Y02 के स्पेसिफिकेशन

    फोन में डुअल-सिम इनेबल्ड वीवो वाई02 में 6.51 इंच का आईपीएस एलसीडी है, जिसके टॉप पर वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच है।

    डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है।
    फोन में पावर देने वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
    वीवो Y02 चार साल पुराने MediaTek Helio P22 चिपसेट का इस्तेमाल करता है।
    फोन में 2GB या 3GB रैम और 32GB स्टोरेज है।

    Vivo Y02 का कैमरा और बैटरी

    फोन के फ्रंट में आपको 5MP का कैमरा मिलता है जबकि पीछे की तरफ एक 8MP का कैमरा है जिसके साथ गोल कैमरा आइलैंड में एलईडी फ्लैश है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी 10W चार्जिंग का सपोर्ट करता है।

    Vivo Y02 के फीचर्स

    वीवो वाई02 एंड्रॉयड 12 पर काम करता है जिसका मतलब है कि आपको जीमेल गो, यूट्यूब गो और मैप्स गो जैसे ऐप्स मिलेंगे। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और 3.5 MM जैक के साथ मिलता है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts